Viral Video: चलती बस ने जलाया लाइटर, वीडियो देख चौंक गए लोग
Viral Video: इंसान को लाइटर जलाते तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक बस के टायर से लाइटर जलता देखा है? जी हां, इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

Bus Viral Video: आपने इंसान को तो लाइटर का प्रयोग करते हुए कई बार देखा होगा. जाहिर है इंसान लाइटर का प्रयोग कई कारणों से करता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी बस के टायर को लाइटर जलाते हुए देखा? आप सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल है? ये कैसे मुमकिन है? लेकिन हमारा सवाल भी सही है और ये मुमकिन भी हुआ है. जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लाइटर को कोई इंसान नहीं बल्कि एक बस का टायर जला रहा है. वीडियो वाकई हैरान कर देनी वाला है. हालांकि लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाइटर सड़क पर रखा हुआ है. उसके पास से एक बड़ी बस गुजरती हुई नजर आ रही है. बस के आगे वाले टायर तो लाइटर के बिल्कुल नजदीक से गुजरते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद पीछे वाले टायर ठीक लाइटर के पास आकर रुक जाता है. अचानक टायर थोड़ा आगे बढ़ता है तो लाइटर का स्विच दबता है और वह जल जाता है. वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.
आप भी देखिए वीडियो -
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर techzexpress ने शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को काफी संख्या में लाइक भी किया गया है. काफी लोग वीडियो पर कमेंट्स कर उसे शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में दिखाया जा रहा टैलेंट जानलेवा भी हो सकता था. जाहिर है चलती बस का आग से इस तरह खेलना बेहद खतरनाक हो सकता था. इसलिए हमारी यही राय है कि कोई भी इस तरह की हरकत ना करें क्योंकि ये जानलेवा हो सकती है.
ये भी पढे़ं- Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न
ये भी पढ़ें- California के Zoo में गोरिल्ला के सामने अचानक पहुंचा आवारा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ…
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























