बच्चे ने जुगाड़ से बना डाली देसी वॉशिंग मशीन, धुलकर दिखाया गंदा कपड़ा, खूब तारीफ कर रहे लोग, देखें VIDEO
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे ने अपने तेज दिमाग से एक ऐसी अद्भुत चीज तैयार कर डाली है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने घरों में करते हैं.

अपने देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. भारत का बच्चा बच्चा भी नए-नए और अद्भुत आविष्कार करने का दम रखता है. आप सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो सर्कुलेट होते देखी होंगी, जिनमें लोग अपने दिमाग से अलग-अलग आविष्कार करते या जुगाड़ लगाते नजर आते हैं. आपको बोतल के ढक्कन से बना ताला तो याद होगा और तो और खाट वाली फोर व्हीलर भी याद होगी. ये हमारे देश के युवाओं का ही हुनर है, जिसे खूब पंसद किया गया था. अब इन दिनों जुगाड़ की एक और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसे देखने के बाद तो हर कोई इसके आगे नतमस्तक होने को तैयार हो गया है.
दरअसल इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे ने अपने तेज दिमाग से एक ऐसी अद्भुत चीज तैयार कर डाली है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने घरों में करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी चीज हैं, तो हम बता दें कि यह चीज वॉशिंग मशीन है. आज शहर के लगभग सभी घरों में वॉशिंग मशीन देखी जाती है. क्योंकि ये न सिर्फ कपड़ों को बिना किसी झंझट के धुल देती है, बल्कि हमारा समय भी बचाती है. वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलते-धुलते आप और भी कई जरूरी काम निपटा सकते हैं.
बच्चे ने बनाई देसी वॉशिंग मशीन
ये वायरल वीडियो एक स्कूल का है, जहां बच्चों का एक ग्रुप साथ खड़ा नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं कि एक बच्चे ने एक वाटर ड्रम की मदद से सस्ती और टिकाऊ वॉशिंग मशीन बना डाली है. इस वॉशिंग मशीन को साइकिल और वाटर ड्रम की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पहले एक गंदा कपड़ा दिखाता है और फिर इसे उस ड्रम वाली वॉशिंग मशीन में डालता है. इसके बाद वो साइकिल का पैडल मारने लगता है. जितना ज्यादा वो पैडल मारता है, उतनी ही जल्दी कपड़ा धुलता चला जाता है.
कुछ लोगों ने वीडियो को बताया फेक
यह सब करने के बाद लड़का ड्रम से कपड़ा निकालकर दिखाता है, जो बिल्कुल हाथ की धुलाई जितना चमकता नजर आता है. बच्चे के इस अद्भुत आविष्कार को देखकर हर कोई उसकी तारीफ करता नजर आ रहा है. एक यूजर ने कहा, 'बहुत अच्छा भाई. बहुत आगे जाओगे तुम.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'सच में मेरा देश बदल रहा है'. कुछ लोगों को ये वीडियो स्क्रिप्टेड और फेक भी लगी. उन्होंने कहा कि कोई भी इतना गंदा सफेद कपड़ा इतनी आसानी से साफ नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें: 6 महीने तक शॉपिंग मॉल में तंबू लगाकर रहा शख्स, किसी को नहीं लगी भनक, अब खुला राज तो हो गया अरेस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















