Video: हवा में हजारों फीट ऊपर चॉकलेट केक खाती नजर आई महिला, हैरानी भरा वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर मैककेना नाइप नाम की एक महिला का वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में महिला को हजारों फीट की ऊंचाई पर हवा में चॉकलेट केक खाते देखा गया है.

Skydiving Viral Video: लोगों को अकसर अपने घरों में डायनिंग टेबल (Dining Table) पर बैठ खाना खाते देखा जाता है. कुछ लोग होटल और रेस्टोरेंट में टेबल के सामने बैठ खाते नजर आते हैं तो कुछ जमीन पर बैठ कर या फिर खड़े-खड़े ही खाना खा लेते हैं. मगर कभी आपने सुना है कि किसी को ऐसा भी शौक है जो हजारों फीट की ऊंचाई पर हवा में नीचे गिरते हुए खाना खाता हो.
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की दिलचस्पी में इसमें काफी बढ़ गई है. वीडियो में एक महिला हैरतअंगेज अंदाज में सभी को हैरान करते हुए हजारों फीट की ऊंचाई से हवा में नीचे गिरते हुए चॉकलेट केक खाती देखी गई है. जिसे देख कुछ लोग सनकी तो कुछ डेयरडेविल बता रहे हैं.
View this post on Instagram
हवा में खाने का है शौक
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो मैककेना नाइप नाम की एक महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. मैककेना एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. उन्हें अक्सर आसमान की ऊंचाई पर पहुंच कर खाना खाते देखा गया है.
स्काइडाइविंग कर खाती है खाना
हालिया वीडियो में मैककेना को स्काइडाइविंग करते हुए पाई खाते देखा जा रहा है. वीडियो में मैककेना सबसे पहले तो हवाई जहाज से हजारों फीट की ऊंचाई पर नीचे की ओर कूद जाती हैं. इसके बाद तेजी से नीचे आते हुए वह अपना पैराशूट खोल देती हैं.
वीडियो ने यूजर्स को चौंकाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान उनके हाथ में मिशिगन (Michigan) में नेपोलियन कैफे से लिया एक चॉकलेट पाई केक (Chocolate Pie Cake) है. जिसका डिब्बा हवा में खोल कर वह उसे खाने लगती हैं. मैककेना नाइप (McKenna Knipe) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो को देख यूजर्स की सांसें थम सी गई हैं. वहीं कई यूजर्स इसे काफी एंजॉय कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: छोटी बच्ची ने मां के लिए बनाई चॉकलेट चाय, क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल
बिल्ली का खाना हथियाने के लिए कौवों ने भिड़ाई गजब की तरकीब, Video देखकर हंस पड़ोगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















