Video: पोते की शादी में 96 साल के दादा ने किया हैरतअंगेज डांस, वीडियो देख यूजर्स दंग
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को अपने पोते की शादी में खुशी से डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.

Wedding Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियों के कई वीडियोज की भरमार देखी जा रही है. इनमें ज्यादातर वीडियो में हमें जहां दुल्हन से लेकर दूल्हे को खास अंदाज में देखते हैं. वहीं शादी के दौरान सगे संबंधियों को हैरतअंगेज अंदाज में डांस करते देखा जाता है. जिसे देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें दादा को अपने पोते की शादी में डांस करते देखा जा रहा है.
शादी के दौरान हर किसी को खुशी में डांस करते देखा जाता है. इस दौरान दूल्हे और दुल्हन के परिवार वालों को भी खुशी से झूमते देखना आम बात है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिख रह बुजुर्ग शख्स अपने पोते की शादी में काफी हैरतअंगेज अंदाज में डांस करते देखा गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर एवरीथिंग अबाउट नेपाल के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
पोते की शादी में डांस कर रहे दादा
वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग शख्स को पहले तो जमीन पर बैठा देखा जा सकता है. फिर जैसे ही लोकल नेपाली संगीत बजने लगता है. उसी दौरान बुजुर्ग शख्स उठने के बाद खुशी से डांस करने लगता है. उसके डांस को देख आस-पास खड़े लोग काफी हैरान हो जाते हैं. फिलहाल पोते की शादी में दादा को खुशी से एंजॉय करते देखा जा रहा है. उन्होंने अपनी उम्र को अपने पोते की शादी के उत्साह को कम नहीं करने दिया.
यूजर्स को भाया वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा 'जब प्यार का इजहार करने की बात आती है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है. देखिए 96 साल के दादाजी अपने पोते की शादी में किस तरह डांस कर रहे हैं'. वीडियो को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 77 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स कमेंट कर रहे इसे इंटरनेट का सबसे प्यारा वीडियो बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः आर्टिस्ट ने आइसक्रीम बेच रहे शख्स को गिफ्ट किया उसका स्केच, दिल जीत लेगा रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















