Uber की राइड से सस्ती है Goa की फ्लाइट! जानिए पूरी ख़बर
Viral: मुंबई के एक निवासी ने मुंबई में ऊबर कैब (Uber) के किराए की तस्वीरें साझा की है, जिसमें मुंबई में 50 किलोमीटर की सवारी के लिए सभी किराए 3,000 रुपये से अधिक दिखाई दे रहे हैं.

Trending: भारी बारिश में दो पहिया वाहन या अन्य साधन लेने से बेहतर किराए की राइड लेना बेहतर समझा जाता है. मुंबई (Mumbai) में मूसलाधार के बीच, सवारी करने वाली कंपनी उबर (UBER) ने एक यात्री को ले जाने के लिए अत्यधिक किराया वसूल कर सभी को दंग कर दिया है.
दरअसल मुंबई निवासी भारी बारिश में घर वापस जाते समय उबर कैब बुक की लेकिन लेकिन हजारों में किराया देखकर उसके होश उड़ गए. मुंबई में उबर ने 50 किलोमीटर की यात्रा के लिए 3,000 रुपये से अधिक का किराया वसूल लिया था. अपनी आपबीती सुनाने के लिए भुक्तभोगी यात्री ने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपनी बात इंटरनेट यूजर्स के सामने रखी.
आप भी देखिए:
Flight to goa is cheaper than my ride home #peakmumbairains pic.twitter.com/r3JLGAwQxc
— Shravankumar Suvarna (@ShravanSuvarna) June 30, 2022
नेटिज़न्स ने किया Uber को ट्रोल
ट्विटर पोस्ट पर कई उपयोगकर्ताओं (users) ने कैब सर्विस को ट्रोल करने के लिए छेड़ा. एक यूजर ने इसे 'शोषण' करार दिया और ऊबर कैब सर्विस को कुछ सुझाव दे डाले.
This is exploitation. Uber must relook its algorithm.
— Sushant Routray (@sushantroutray) July 3, 2022
एक यूजर ने कुछ गणनाएं कीं और उस किराए पर पहुंच गया जिसे Uber को चार्ज करना चाहिए था. ट्विटर यूजर ने लिखा, 'क्या डीजल/पेट्रोल इतना महंगा है. तस्वीर के अनुसार यह अधिकतम 50 किमी दिखता है. 10 किमी के माइलेज के साथ भी इसकी कीमत करीब 500 रुपये होगी. वे किस लिए 2.5 k अतिरिक्त ले रहे हैं. इस सवारी के लिए 1200 रुपये पर्याप्त होंगे." ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं इस पोस्ट (Post) को साझा किए जाने के बाद से यूजर्स की तरफ से को जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: फल बेचने का ये स्टाइल है बिल्कुल विचित्र, यूजर्स के उड़े होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















