Video: शिकार करते-करते आपस में ही भिड़ गईं दो जंगली बिल्लियां और फिर..
Viral Video: ऑनलाइन एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघों के बीच क्रूर लड़ाई होती देखी जा सकती है. वीडियो में आगे देखिए किसकी होती है जीत और किसकी हार.

Trending Tiger Video: ऑनलाइन वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई हैरान कर देने वाले वीडियो शेयर किए जाते रहते हैं, जिनको देखकर इंटरनेट की जनता दंग रह जाती है. शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन बाघ भी एक खूंखार शिकारी माना जाता है. शेर ज्यादातर झुंड में शिकार करते हैं, जबकि बाघ अकेले ही शिकार करने का दम रखते हैं. मगर तक क्या होगा जब ये जंगली बिल्लियां आपस में ही भिड़ जाएं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघों के बीच जमकर हाथापाई होती नजर आ रही है. ये दोनों बाघ, जंगल में शिकार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच ये दोनों, एक दूसरे से ही टकरा जाते हैं. इस खौफनाक वीडियो में दो बाघों के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. जीत हासिल करने के लिए इन जंगली बिल्लियों को आपस में गुर्राते, खरोंचते और एक-दूसरे से जमकर कुश्ती करते देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुई दो बाघों की लड़ाई
वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'one_earth__one_life' नाम की आईडी से शेयर किया गया है और इसे बड़ी जल्दी ही हजारों व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा कि, "वाह, यह बहुत दुर्लभ है. ऐसा पहले कभी नहीं देखा है. मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "घातक दहाड़ ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए." एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, 'खरोंचों की आवाज सुनने में दर्द होता है." ये बात सच है कि दो जंगली बिल्लियों की ऐसी खूंखार लड़ाई बहुत कम देखने को मिलती है और जब जब ऐसा होता है तब तब देखने वाला सहम जाता है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























