Lion Fight: शेरनी के लिए भिड़े दो खूंखार शेर, 60 सेकेंड में हो गया फैसला! देखिए वायरल वीडियो
Wild Animal Fight: सोशल मीडिया पर दो शेरों के बीच हुई रोमांचक और जबरदस्त लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप जंगल के दो राजाओं को आपस में एक शेरनी के लिए लड़ते हुए देखेंगे.

Lion Fight Video: शेर को 'जंगल का राजा' माना जाता है और इस बात से हम सब वाकिफ हैं. कोई भी जानवर हो, वो शेर (Lion) से दूरी बनाकर रखता है. अगर शेर रौद्र रूप धारण कर ले तो फिर किसी की भी शामत आ सकती है. मगर क्या आपने कभी से सोचा है अगर जंगल के राजा ही आपस में भिड़ जाएं तो क्या होगा? इस जंग में आखिर कौन बाजी मारेगा?
शेरों के बीच वैसे तो अक्सर लड़ाई (Fight Between Lions) नहीं होती, लेकिन बात अगर शेरनी (Lioness) पर आ जाए तो शेरों को लड़ने से फिर कोई नहीं रोक सकता. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो खूंखार शेर एक शेरनी के लिए लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शेरों के बीच जंगल में घमासान युद्ध छिड़ गया है और इसके पीछे की वजह एक शेरनी है जो आपको वीडियो में दिखाई भी देगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों ही शेर बराबरी के लग रहे हैं और एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं. दोनों के बीच मुकाबला काफी कड़ा है.
लड़ाई में शेरनी की एंट्री
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप एक जगह देखेंगे, जब शेरनी भी इस मैदान-ए-जंग में नजर आती है. शेरनी एक शेर को पीछे से काटने और खरोंचने की कोशिश करती है. ऐसा लगता है कि शेरनी ने भी अपने दुश्मन की पहचान कर रखी है और उसे मालूम है कि उसे किसका साथ देना है. करीब 60 सेकेंड तक ये लड़ाई चलती है और लड़ाई का कोई नतीजा नहीं निकलता.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर lionsofafrica_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कुछ महीने पहले शेयर किया गया ये वीडियो लाखों बार देखा गया है. 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इस रोमांचक लड़ाई के वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Shocking: महिला ने घड़ियाल के गले में बांधा पट्टा और पानी में करवाई सैर, वीडियो देख हर कोई हैरान
ये भी पढ़ें- Watch: इस शख्स ने बड़ी चतुराई से किया King Cobra को काबू, बेहद डरावना है ये वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















