Watch Smart Donkey: ये गधा, 'गधा' नहीं है, वीडियो देखकर आप भी यही बोलेंगे
Viral Video: ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ गधों को बांस से बने बैरियर को किसी तरह उछलकर पार करते दिखाया गया है. आखिरी में बचा गधा (Donkey) कुछ ऐसा करता है कि सभी देखते रह जाते हैं.

Trending: गधा एक ऐसा जानवर (Animal) है, जिसका नाम लेकर किसी को भी मूर्ख (Fool) कहा जाने का प्रचलन है. कोई व्यक्ति यदि सही ढंग से काम नहीं करता है तो यही कहा जाता है कि गधे हो क्या. जबकि गधा एक ऐसा जानवर है, जो बहुत मेहनती होता है और जितना हो सके उतना काम बड़ी शांति से करता है. भार ढोने के लिए जानवरों में सबसे ज्यादा गधे का ही इस्तेमाल किया जाता है. सोशल मीडिया पर गधे का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप गधे को गधा नहीं बल्कि स्मार्ट (Smart) कहेंगे.
इस वीडियो में कुछ गधों को दिखाया गया है, जो एक-एक करके, रास्ता रोकने के लिए लगाए गए डंडे (barrier) , को पार करके जाते रहते हैं. हर गधा इस डंडे को पार करते हुए थोड़ा हिचकिचाता है फिर धीरे से कोशिश करके कूद जाता है. जब आखिरी के दो गधे बचते हैं तब आगे वाला गधा कूदने के बजाय लात मारकर डंडे को गिरा देता है और वहां से निकल जाता है. क्लिप का ये सीन बड़ा ही मजेदार है.
वीडियो देखें:
The smartest of the pack.. 😅 pic.twitter.com/IWw1WL6raE
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 27, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए यूजर्स सोच में पड़ जाते हैं कि अगर गधे भी इतने बुद्धिमान होते हैं तो किसी को गधा कहकर क्यों चिढ़ाया जाता है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- work smart not hard. एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- Genius of all.
ये भी पढ़ें:
Watch World's Ugliest Dog: मिलिए दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते से, नाम है "Mr. Happy Face"
Watch: हवा में उछालकर महिला ने बनाए गोबर के उपले, यूजर्स ने दिया बास्केटबॉल टीम में खेलने का सुझाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















