भारत में कैसे बात करें? कोरिया में सिखाए जा रहे भोजपुरी डायलॉग्स, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
आवाज कोरियन है, पर जज्बा पूरी तरह देसी. क्लास में बैठे बच्चों की आंखों में उत्सुकता है और उस टीचर की जुबां से भोजपुरी ऐसे फिसल रही है जैसे गंगा-जमुनाकी लहरें.

दुनिया के किसी कोने में जब कोई विदेशी हमारी मिट्टी की महक में भीगे अल्फाज बोलता है, तो दिल अपने आप कह उठता है "भाषा नहीं, ये तो भावनाएं हैं." और जब वो भाषा भोजपुरी हो, तो समझो मिठास की मात्रा दोगुनी हो जाती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोरिया के एक स्कूल का टीचर क्लास में खड़ा होकर बच्चों को न कोई फॉर्मूला सिखा रहा है, न कोई हिसाब-किताब बल्कि वो सिखा रहा है...का हो', 'का हाल बा', 'ठीक बा' और 'खुश रहो'. आवाज कोरियन है, पर जज्बा पूरी तरह देसी. क्लास में बैठे बच्चों की आंखों में उत्सुकता है और उस टीचर की जुबां से भोजपुरी ऐसे फिसल रही है जैसे गंगा-जमुना की लहरें. ना हिचक, ना शर्म बस सीधी दिल से दिल को छू जाने वाली भोजपुरी जो अब कोरियन ककहरा बन चुकी है.
कोरिया में बच्चों को सिखाई जा रही भोजपुरी
वीडियो की शुरुआत में वह टीचर पूरे आत्मविश्वास से कहता है "अगर आप इंडिया जाएं और किसी से पहली बार मिलें, तो कहिए 'का हो'." फिर वह क्लास में मौजूद बच्चों को बड़े मनोयोग से समझाता है कि अगर उसी इंसान से दोबारा मिलना हो, तो कहना है "का हाल बा?" और जवाब देना हो, तो बोलो "ठीक बा". इतना ही नहीं, जब किसी को विदा करना हो, तो सिर्फ बाय नहीं दिल से कहना है "खुश रहो". टीचर के एक्सप्रेशन, बच्चों का उत्साह और भोजपुरी की मिठास ने इस वीडियो को ऐसा देसी-इंटरनेशनल तड़का दिया है कि देखकर कोई भी बोले बिना नहीं रह सकता "भाईया ई त कमाल हो गइल." भाषा की ये पाठशाला सिर्फ अक्षर नहीं, अपनापन सिखा रही है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स का खुश हो गया दिल
वीडियो को 40kahani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या शानदार भोजपुरी बोली है, मजा आ गया भाई. एक और यूजर ने लिखा....गजब भाषा सिखा रहे हो भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एक बिहारी पूरे कोरिया पर भारी.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
Source: IOCL






















