Trending: ये है दुनिया के सबसे लंबे नाम वाली जगह, कई तुर्रम खां ने की पढ़ने की कोशिश लेकिन...
Viral News: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया में सबसे लंबे नाम वाली जगह के रूप में इस पहाड़ी का नाम दर्ज है

Trending News: ये दुनिया अजब गजब चीजों से भरी पड़ी है, कोई दुनिया के सबसे लंबे आदमी का खिताब लिए बैठा है तो किसी के नाम सबसे छोटे व्यक्ति होने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोई दुनिया का सबसे मोटा आदमी है तो कोई सबसे पतला. ये तो हमने चंद अजूबों की चर्चा की है, इसके अलावा न जाने कैसे-कैसे रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको दुनिया में सबसे लंबे नाम वाली जगह के बार में बताने जा रहे हैं. इस जगह का नाम इतना बड़ा है, इतना बड़ा है कि पढ़ते-2 आपकी जबान लड़खड़ाने लगेगी. अपने नाम की वजह से ही यह जगह दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
85 अक्षर से बना है नाम, पढ़ने में लड़खड़ा जाती है जुबान
न्यूजीलैंड के उत्तरी आइलैंड पर 'टॉमेटा' नाम की एक पहाड़ी है. दरअसल यह इस पहाड़ी का शॉर्ट नेम है. अब यदि इस जगह के फुल नेम की बात करें तो वह इस प्रकार है- 'Taumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikimaungahoronukupokaiwhenuakitanatahu'. क्या नाम पढ़ा नहीं जा रहा? अरे जनाब आप क्या अच्छे-अच्छे तुर्रम खां भी इस नाम को नहीं पढ़ पाते हैं.
दरअसल यह नाम स्थानीय भाषा माओरी में लिखा हुआ है, जिसका मतलब है- ‘वह शिखर जहां पर्वतारोही, जमीन निगलने वाले और बड़े घुटने वाले टमाटी नामक एक आदमी ने अपने प्रियजनों के लिए बांसुरी वादन किया था’. इस पूरे नाम में कुल 85 अक्षर हैं. अब जरा इस पहाड़ी पर रहने वाले लोगों के बारे में सोचिए, जब वे अपने आधिकारिक दस्तावेजों में इस नाम को भरते होंगे तो उनका क्या हाल होता होगा. आधा दिन तो यह देखने में चला जाता होगा कि नाम कि स्पेलिंग सही लिखी है कि नहीं.
यह भी पढ़ें: Watch: पिज्जा-पास्ता खाने वाले इटैलियन शख्स को बेटी के बॉयफ्रेंड ने खिला दिया समोसा, पहली बाइट लेते ही ऐसी थी हालत
फिर भी स्थानीय निवासियों को है नाम पर गर्व
सतह से 1000 फीट ऊंचाई पर मौजूद इस टाउनशिप में ज्यादा लोग नहीं रहते हैं और स्थानीय लोग इस जगह को टॉमेटा या टॉमेटा हिल कहकर पुकारते हैं. इस पहाड़ी की कुल ऊंचाई 305 मीटर है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया में सबसे लंबे नाम वाली जगह के रूप में इस पहाड़ी का नाम दर्ज है. एक स्थानीय योद्धा के नाम पर इस जगह का नाम रखा गया है. आपको यह नाम भले ही कठिन लगता हो लेकिन यहां के लोग इस नाम पर गर्व महसूस करते हैं. इसी तरह यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा गांव वेल्स में स्थित है जिसका नाम- ‘Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch’. इस जगह के रेलवे स्टेशन का भी नाम यही है और ये भी सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है.
यह भी पढ़ें: Trending News: गलती से ड्राइवर ने चढ़ा दी तोते पर कार, मालिक ने नौकरी से निकाला, लेकिन कुछ दिन बाद ही बना लखपति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















