शख्स ने की बारिश में बच्चे के साथ जा रही महिला की मदद, जिसने देखा वो शेयर कर रहा है वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अजनबी शख्स बारिश में भीगते हुए अपने बच्चे को ले जा रही महिला की मदद करते देखा जा रहा है.

Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आने वाले कुछ मार्मिक वीडियो यूजर्स के दिलों को छू जाते हैं. जिन्हें देख जहां कुछ यूजर्स के आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो में जरूरतमंदों की मदद कर रहे लोगों को देख यूजर्स के चेहरे खिल जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने सभी यूजर्स के दिलों को जीत लिया है.वीडियो में एक अजनबी शख्स बरसात में भीग रही महिला की मदद करते देखा जा रहा है.
अक्सर शहरों में लोगों को अपने काम में व्यस्त देखा जाता है. इस दौरान हम अपने आस-पास रह रहे लोगों को जरूरत पड़ने पर भी उनकी मदद करते नहीं देखते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग मिलते हैं. जो समाज को यह संदेश देते हैं कि इंसानियत अभी भी जिंदा है. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सराहे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
View this post on Instagram
अजनबी शख्स ने की महिला की मदद
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार पोस्ट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस छोटी सी क्लिप में कुछ लोगों को एक बिजी सड़क को लगातार पार करते देखा जा रहा है. इस दौरान बारिश होने के कारण हर कोई जल्दी से जल्दी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए तेजी से गुजरते नजर आ रहा है.
यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो
इसी बीच एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए बारिश से बचाने की कोशिश करते सड़क पार करते नजर आती है. तभी एक दयालु अजनबी को उस महिला की ओर अपना छाता आगे बढ़ाकर उसे देते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो सड़क किनारे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई अजनबी शख्स की सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः आर्टिस्ट ने आइसक्रीम बेच रहे शख्स को गिफ्ट किया उसका स्केच, दिल जीत लेगा रिएक्शन
Source: IOCL





















