बर्फ के आगोश में आराम फरमाते नजर आया तेंदुआ, Video से नहीं हटेगी आपकी नजर
Viral Video: बर्फीली पहाड़ियों पर बर्फ के बीच आराम फरमाते स्नो तेंदुए का मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसे आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Trending Snow Leopard Video: वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो (Wildlife Video) हम तक पहुंचाने के लिए कई टीवी शो, फ़िल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाई जाती हैं, जिनके पीछे फ़ोटोग्राफ़र का सबसे बड़ा योगदान होता है. ऐसा ही एक वीडियो एक स्नो तेंदुए का सामने आया है, जिसको कई अलग-अलग एंगल से शूट किया गया है. ये तेंदुआ चारों तरफ से बर्फ से घिरा हुआ है और साथ ही स्नोफॉल के भी मजे ले रहा है.
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर इस वीडियो (Twitter Video) को शेयर किया है, जिसमें एक तेंदुए को बर्फ में आराम करते हुए दिखाया गया है. छोटी क्लिप में, हिम तेंदुए (Snow Leopard) को अपने ऊपर गिरती बर्फ को एंजॉय करते और आराम करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में इस जानवर का क्लोज-अप शॉट भी देखा जा सकता है और इतना ही नहीं, तेंदुए को बेहतर तरीके से देखने के लिए एक कुछ हवाई दृश्य भी कैप्चर किए गए हैं. हिम तेंदुए के इस वीडियो को आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे.
वीडियो देखिए:
The elusive snow leopard during snow fall…
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 23, 2022
At Karakoram Range.
VC:WWF pic.twitter.com/gFoziwMyxm
वीडियो ने किया लोगों को मंत्रमुग्ध
इस मनमोहक वीडियो को शेयर करते समय आईएफएस अधिकारी ने इसका श्रेय विश्व वन्यजीव कोष (WWF) को दिया है. यह वीडियो दो दिन पहले ही ट्विटर पर शेयर किया गया और शेयर किए जाने के बाद से अब तक तेंदुए के इस वीडियो को तीन हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. इस क्लिप पर कई कमेंट्स भी आए हैं. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो मंत्रमुग्ध हो गया और बिना इसकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























