चीन के सीवरेज लाइन में धमाका, 33 फीट तक उछला मल, गाड़ियां हुईं पीली, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
Viral Video: क्या आपने कभी मल की बारिश होते हुए देखी? अगर नहीं देखी तो हम आपको आज जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं वो आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए काफी है.
Trending Video: चीन में रहने वाले लोगों को इस बार एक अलग ही तरह का शो देखने को मिला, जिसे लोगों ने शिट शो नाम दिया. कहने का मतलब ये कि इस हफ्ते चीन में मल की बारिश हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया. अमूमन पानी की बारिश के आदी लोगों ने जब मल को हवा में उछलकर जमीन पर गिरते देखा तो वह ये नजारा देखकर हैरान रह गए, क्योंकि यह गंदगी की बारिश थी जो लोगों के ऊपर हो रही थी. जी हां, क्या आपने कभी मल की बारिश होते हुए देखी? अगर नहीं देखी तो हम आपको आज जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं वो आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए काफी है.
सीवरेज फटने से हुई मल की बारिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे चीन के नाननिंग में अचानक सीवरेज फटने से लोगों के ऊपर मल की बौछारे होने लगी. वायरल वीडियो एक व्यस्त हाईवे का है जिस पर काफी सारी गाड़ियां दौड़ रही हैं, लेकिन तभी वहां एक पीले रंग का धमाका होता है जो कि एक सीवरेज के फटने से हुआ, इस धमाके के बाद वहां से गुजर रहे लोगों को काफी ज्यादा बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों के वाहन पीले पड़ गए और हर तरफ बदबू आने लगी.
Septic tank pipeline exploded in Nanning, Guangxi pic.twitter.com/F576sjFDyS
— @ (@anthraxxx781) September 24, 2024
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
वायरल हो रहा वीडियो
सीवरेज में धमाके के बाद उसमें जमा गंदगी और मल करीब 33 फीट तक उछला और इसने सभी को हैरान कर दिया. यह मल वहां से गुजर रहे लोगों पर बरस पड़ा और सभी को इसने पीले रंग से सन दिया. वीडियो एक डैशकैम फुटेज का है इसमें एक कार की विंड स्क्रीन पूरी तरह से मल से सनी हुई है. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह भयावह घटना उस वक्त हुई जब निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी नई सीवेज पाइप पर प्रेशर टेस्ट कर रहे थे. सीवेज पाइप में अचानक विस्फोट होने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
लोगों ने कहा गाड़ी से बदबू आ रही है, अब और नहीं चला सकते
विस्फोट के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया. हालांकि, नाननिंग नगरपालिका अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि यह विस्फोट निर्माण के दौरान हुई गलतियों की वजह से हुआ है. एक ड्राइवर ने स्थानीय पत्रकारों से कहा, "मेरी कार पीले रंग की हो गई है और उसमें से बदबू आ रही है. मैं इसका इस्तेमाल जारी नहीं रख सकता." एक दूसरे नाराज ड्राइवर ने कहा, "मैं मल से भीग गया हूं." सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस घटना पर खूब मजाक उड़ाया और एक्स पर कई मीम्स और मजाकिया कमेंट्स किए. एक यूजर ने कहा, " यह एक घटिया स्थिति है जिसमें तुम लोग में फंस गए हो." दूसरे ने कमेंट किया "मैं केवल उस अराजकता और सफाई की कल्पना कर सकता हूं जो इसके बाद होगी."
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ