Video: बच्चों ने स्कूल में की ऐसी परेड, पब्लिक बोली- इनकी तैयारी तो पुलिस के टक्कर की है..!
Viral Video: इन दिनों एक वीडियो यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, जिसमें बच्चों को परेड करते देखा जा रहा है. परेड के दौरान छात्रों का जोश और अंदाज देखकर यूजर्स इसकी तुलना पुलिस की परेड से कर रहे हैं.

Trending Video: स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही, पुलिस और सेना विभागों के साथ ही साथ स्कूलों में भी परेड की तैयारियां जोरों-शोरों से होने लगती है. परेड में हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों को, मुख्य इवेंट के पहले, टीचर खूब प्रैक्टिस करवाते हैं. ऐसे ही स्कूली बच्चों के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है, जिसमें उनके परेड करने का जोशीला अंदाज किसी को भी हैरानी में डाल देगा.
सोशल मीडिया पर स्कूल के तमाम तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों का दिन बन जाता है. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस या सेना के जवान नहीं बल्कि स्कूल के कुछ बच्चे, परेड की दमदार प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूल के ग्राउंड में कुछ बच्चे एकदम सावधान मुद्रा में खड़े हैं. ये सभी अपने दोनों हाथों और पैरों के इस्तेमाल से गजब का तालमेल बनाते हुए, परेड की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
वीडियो देखिए:
😜 भाई अब ये कोनसा स्कूल है
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) December 21, 2022
इनकी तो परेड की तैयारी तो
पुलिस से भी ज्यादा है pic.twitter.com/K72PZiasil
वीडियो को मिली खूब वाहवाही
इस वीडियो को देखकर किसी को भी हैरानी होगी. अनुशासन में रहकर, इतनी कम उम्र में, इतनी सटीकता से परेड कर लेना कोई आसान काम नहीं है. ये बच्चे काफी टैलेंटेड तो हैं ही, साथ ही इनको ट्रेनिंग दे रहे अध्यापकों का भी इसमें अहम रोल है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स का मानना है कि अगर इतनी छोटी उम्र में ये बच्चे इस तरह से परेड कर रहे हैं, तो बड़े होने के बाद तो ये इसमें पारंगत हासिल कर सकते हैं. कई यूजर्स ने तो इनकी परेड देखकर ये तक कह डाला है कि ये पुलिस और सेना की परेड को भी टक्कर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















