विजय थलापति की Halmithi Habibo पर थिरकती नजर आई 63 वर्षीय देसी दादी, डांस स्टेप्स से बना रही दीवाना
इन दिनों सोशल मीडिया पर विजय थलापति के हलमथी हबीबो सॉन्ग को ट्रेंड होते देखा जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 63 वर्षीय रवि बाला शर्मा को इस सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के गानों के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के सॉन्ग को ट्रेंड करते देखा जा रहा है. बीते कुछ समय से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के हिट सॉन्ग पर हर किसी को थिरकते देखा गया है. वहीं अब सोशल मीडिया पर विजय थलापति और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म बीस्ट के गाने हलमथी हबीबो को ट्रेंड करते देखा जा रहा है. हाल ही में एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें 63 वर्षीय रवि बाला शर्मा को थिरकते देखा जा रहा है.
दरअसल, देसी दादी के नाम से फेमस हुई 63 वर्षीय रवि बाला शर्मा इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. उनके डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्यार मिलता है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्हें विजय थलापति के ट्रेंडिंग गाने हलमथी हबीबो पर डांस करते देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप में देसी दादी रवि बाला शर्मा को हलामिथी हबीबो सॉन्ग पर फुल एनर्जी के साथ थिरकते देखा जा रहा है. रवि बाला शर्मा के जबरदस्त डांस स्टेप्स को देख हर कोई उनका दीवाना होते देखा जा रहा है. सॉन्ग पर उनकी चाल पूरी तरह से ऑन-पॉइंट दिख रही है. सॉन्ग के कई हुक-स्टेप्स को ठीक से करने के साथ ही उन्हें सेट में अपना खुद का ट्विस्ट भी जोड़ते देखा जा रहा है.
फिलहाल देसी दादी रवि बाला शर्मा का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई उनके डांस की तारीफ करता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस डांस वीडियो को लाइक किया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स बेहतरीन डांस को देख देसी दादी की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
रेस्टोरेंट में भड़का कस्टमर, छोटी-सी बात पर वेटर को मार दिया थप्पड़, ये थी वजह
जानवर की प्यास बुझाने के लिए शख्स ने की पानी की बौछार, इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा वीडियो
Source: IOCL





















