पुलिस ने सड़क पर जा रही ड्राइवरलेस टैक्सी को रोका, मगर कार को साइड नहीं कर पाए... देखें ये मजेदार वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सेल्फ ड्राइविंग मोड पर चल रही इलेक्ट्रिक कार को एक पुलिस वाला रोकते नजर आता है. जिससे ट्रैफिक जाम लगते देखा जा रहा है.

Shocking Viral Video: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास के कारण आज हम अपने आस-पास कई ऐसी चीजों को देखते हैं. जिनकी कल्पना भी कर पाना बेहद मुश्किल था. इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार इसी क्रम में एक बड़ी पहल है. जिसका एक फीचर सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है, जिसे हम सभी सेल्फ ड्राइविंग फीचर के नाम से जानते हैं. वर्तमान समय में कई इलेक्ट्रिक वाहनों में हमें यह फीचर देखने को मिल जाता है.
फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों में दिया जाने वाले सेल्फ ड्राइविंग फीचर कई बार सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों के मुसीबत का सबब भी बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार को सेल्फ ड्राइविंग करते समय एक पुलिस वाला रोक लेता है. उस दौरान वह सेल्फ ड्राइविंग फीचर बिल्कुल भी काम करना बंद कर देता और पुलिस अफसर के कमांड को फॉलो नहीं कर पाता है.
US cop stopped a self-driving taxi, but it had no driver. Tough day for the cop🧐 pic.twitter.com/zPaGI2DtAw
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) April 21, 2023
पुलिस ने रोकी इलेक्ट्रिक कार
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे ट्विटर पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में कार की स्टेयरिंग पर कोई भी ड्राइवर नजर नहीं आ रहा है और उसके सामने पर रोड पर एक पुलिस वाला कार को रोककर सड़क के साइड में पार्क करने के इंस्ट्रक्शन देते दिख रहा है. ऐसे में कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लग जाता है. जिससे कई लोगों को परेशान होना पड़ता है.
वीडियो को मिले 8 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के अंदर बैठे लोग पुलिस वाले को इशारा बताने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं कि कार सेल्फ ड्राइविंग मोड पर चल रही है. इसके बाद जैसे ही पुलिस अधिकारी कार के पास आता है तो वह सारा माजरा समझ जाता है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8.5 मिलियन तकरीबन 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक कर अपने रिएक्शन कमेंट किए हैं.
यह भी पढ़ेंः हवाबाजी करना लड़की को पड़ा भारी, स्टाइल मारते ही जमीन पर आ गिरी...देखिए वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















