कर लो डिजिटल स्नान! महाकुंभ ना पहुंच पाने वाले लोगों के लिए इस शख्स ने निकाला गजब का जुगाड़
यह शख्स दूरदराज के भक्तों की संगम के जल में उनकी तस्वीर की एक फोटोकॉपी विसर्जित करके आत्मा को शुद्ध करने का दावा कर रहा है. शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

महाकुंभ मेला 2025 में लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, ऐसे में जो लोग व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए एक अनोखी स्कीम सामने आई है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक शख्स "डिजिटल फोटो स्नान" सेवा की पेशकश लोगों को कर रहा है, जिसमें वह व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई तस्वीरों को इकट्ठा करता है और भक्तों की ओर से उन्हें पवित्र जल में विसर्जित कर देता है. 1,100 रुपये के शुल्क के लिए, यह शख्स दूरदराज के भक्तों की आत्मा को संगम के जल में उनकी तस्वीर की एक फोटोकॉपी विसर्जित करके शुद्ध करने का दावा कर रहा है.
लोगों को कुंभ में डिजिटल स्नान करवा रहा ये शख्स
वीडियो में, शख्स ने खुद को दीपक गोयल बताया है और बताया है कि वह प्रयागराज में रहता है. वह अपने "स्टार्टअप" बिजनेस के बारे में बताते हुए लोगों से कहता है कि वे व्हाट्सएप पर अपनी तस्वीरें भेजें, जिसके प्रिंटआउट को लेनदेन के 24 घंटे के अंदर पवित्र जल में डुबो दिया जाएगा. जिसे उसने डिजिटल स्नान का नाम दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुंभ से लोग ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं.
बता दें कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव माना जाने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुआ और 26 फरवरी, बुधवार को इसका समापन होगा. यह पवित्र हिंदू आयोजन लाखों भक्तों को एकजुट करता है जो पवित्र स्नान के लिए यहां आते हैं. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी है जो तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम है.
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
यूजर्स बोले, लोगों को मूर्ख बनाना बंद करो
वीडियो को akashbanerjee.in नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उसने व्हाट्सएप को चुना, क्योंकि वह जानता है कि भक्त लोग वहीं मिलेंगे. एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या दिमाग लगाया है. भाई क्यों लोगों को मूर्ख बना रहे हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जब एआई और व्यापारी एक साथ मिल जाएं तो लोग पागल बन ही जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















