पहलगाम के आतंकियों के मुंह पर 'तमाचा' हैं कश्मीरियत की ये तस्वीरें, नहीं टूटने दिया इंसानियत पर भरोसा, देखें वीडियो
कश्मीर से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आतंकियों को अपने मुंह पर तमाचा सा महसूस हुआ होगा. इस वीडियो में कश्मीरी आवाम में कश्मीरियत की असल तस्वीर दिखाई है और लोगों की मदद करते दिख रहे हैं.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में सबसे भयावह उस मंजर की तस्वीरें हैं, जब खून से लथपथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शव के पास उनकी पत्नी हिमांशी बैठी हुई थीं. इस तस्वीर को देख लोगों का कलेजा कांप उठा. वहीं कुछ वीडियो में आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी की तड़तड़ाहट साफ सुनी जा सकती है. इन सबके बीच कश्मीर से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आतंकियों को अपने मुंह पर तमाचा सा महसूस हुआ होगा.
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी कश्मीर घाटी में दहशत का माहौल है. कश्मीर घूमने गए कई लोग आतंकी हमले के बाद अपनी छुट्टियां कैंसिल कर अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उनकी मदद के लिए कश्मीर की जनता सामने आई है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कश्मीरी लोग पर्यटकों को मुफ्त में खाना, पानी यहां तक की रहने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं कई टैक्सी ड्राइवर पर्यटकों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए मुफ्त में टैक्सी सेवाएं दे रहे हैं.
मुफ्त में खाना, रहने को घर दे रहे कश्मीरी
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे वायरल हुए हैं, जिसमें कश्मीर घाटी घूमने गए पर्यटक कश्मीरी आवाम की दरियादिली की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में पर्यटक कह रहे हैं कि आतंकी हमले के बाद कई लोगों ने खाना नहीं खाया था. ऐसे में कश्मीरी लोगों ने हमें अपने घर बुलाया, खाना खिलाया. यहां तक कि उन्हें अपने घर तक पहुंचाने की मुफ्त में व्यवस्था भी की. गुजरात से आए पर्यटकों का कहना है कि कश्मीरी लोग बहुत अच्छे हैं, उन लोगों ने कहा कि आप लोग चिंता न करो, हम आपको मुफ्त में गुजरात पहुंचाएंगे.
पहलगाम आंतकी हमले के बाद कश्मीर में टूरिस्ट लोगों के लिए स्थानीय टैक्सी वालों और
— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@common000786Om) April 23, 2025
होटल वाले पूरा सहयोग कर रहें हैं.
रहने खाने की बात भी फ्री में कर रहें हैं.
हादसे के बाद भी इंसान का इंसान से विश्वास कम नही हुआ है pic.twitter.com/W5JozzQ5c7
टूरिस्टों को पानी को खाना देते दिखी कश्मीरी आवाम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कश्मीरी लोग टूरिस्टों को पानी की देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में टूरिस्टों के चेहरे पर डर का भाव साफ देखा जा सकता है. ऐसे में कश्मीरियों की तरफ से मिल रहा भरोसा उन्हें सुकून दे रहा है. वीडियो में एक कश्मीरी को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि हम लोग आपके लिए बैठे हैं, अगर खाना खाना हो तो आ जाइए. हम लोग आपके लिए ही हैं.
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कश्मीरी मुस्लिम युवक
— Jitendra Verma (@jeetusp) April 23, 2025
घायल पर्यटक को बचाकर पीठ पर लेकर भागता हुआ।
🫡 सेल्यूट आपको भाई ।
इस पोस्ट पर भाजपा के P और T पदाधिकारी कुछ बोलेंगे pic.twitter.com/MRCQKiIdK1
घायल को अपनी पीठ पर ले जाता दिखा कश्मीरी युवक
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पहलगाम में आतंकी हमले के बाद का है. इस वीडियो में एक कश्मीरी युवक घायल टूरिस्ट को अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थान पर ले जाता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में घायल टूरिस्ट के शरीर पर खून साफ देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर का रोमांटिक वीडियो हो रहा था वायरल, अब कपल ने बताई सच्चाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















