Watch: इस शहर में ट्रेन की पटरियों से अचानक उठने लगी भीषण आग की लपटें, जानिए कैसे लगी ये आग
Railway Track Video: हर साल ट्रेन की पटरियों में आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पटरियों पर भला आग क्यों लगाई गई?

Fire On Railway Track: दुनिया भर में में लोग कोरोना वायरस की तीसरी लहर के साथ-साथ सर्दी से परेशान हैं. दुनियाभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारा पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ट्रेन की पटरियों पर आग जलती दिखाई दे रही है और लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ट्रेन की पटरियों पर आग क्यों लगाई गई है.
ये वायरल वीडियो अमेरिका के शिकागो का है, जहां हर साल ट्रेन की पटरियों में आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं. ऐसे में सामने आई तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पटरियों पर भला आग क्यों लगाई गई? बता दें कि ये एक सुरक्षित तरीका बताया जाता है जिससे कि साल के इस समय शिकागो के महानगरीय क्षेत्र में आने वाले भीषण ठंड और सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए एक आवश्यक कार्रवाई की जाती है.
There's nothing like checking the @railstream camera at A2 and seeing Metra running seamlessly through this snowy weather on a Monday morning!
— Metra (@Metra) January 24, 2022
Beat the traffic, no matter the weather, by hopping on Metra. 💯 pic.twitter.com/QzPfQx3bxW
कड़ाके की ठंड के कारण स्टील में सिकुड़न आ जाती है जिससे ट्रेन के चलने और रुकने में दिक्कत आती है. इसी से बचने के लिए पटरियों पर लगने वाले धातु के तापमान को नॉर्मल रखने के लिए ऐसा किया जाता है.
View this post on Instagram
पटरियों को आग से गर्म करने से धातु नरम होता है. इससे सिकुड़ी हुई ट्रेन की पटरी वापस अपनी फॉर्म में आ जाती है और ट्रेन के चलने में कोई दिक्कते नहीं होती है. साइंटिस्ट और इंडीनियर्स इसे एक सुरक्षित तरीका मानते हैं और शिकागो में ये काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: वीडियो बनाने के लिए नन्हे से बच्चे के हाथ में थमा दिया सांप और फिर जो हुआ...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















