महाकुंभ में मिल गया 27 साल पहले बिछड़ा पति, अघोरी साधु के रूप में देखकर दंग रह गई पत्नी
एक परिवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 27 साल पहले खोया हुआ अपना बेटा, भाई और पति मिल गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. पत्नी धनवा देवी ने अकेले ही अपने दो बेटों की परवरिश की है.

Trending News: बचपन में आपने खूब किस्से कहानियों में सुना होगा कि कुंभ में बिछड़ गए होंगे. कई लोग जब एक जैसे दिखाई देते हैं तो उन्हें कुंभ में बिछड़े भाइयों का लकब दिया जाता है. लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसा होता है ये शायद आपने कभी सोचा नहीं होगा. यहां कुंभ में कोई भाई तो नहीं बिछड़ा लेकिन 27 साल पहले लापता हुआ पति एक महिला को महाकुंभ में वापस मिल गया. जी हां, झारखंड के एक परिवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 27 साल पहले खोया हुआ अपना बेटा, भाई और पति मिल गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. पत्नी धनवा देवी ने अकेले ही अपने दो बेटों कमलेश और विमलेश की परवरिश की है.
1998 में बिछड़ा पति 2025 कुंभ में मिला!
साल 1998 में झारखंड की रहने वाली ए देवी के जीवन में अंधेरा छा गया था, जब उनके पति अचानक लापता हो गए थे. परिवार ने उन्हें ढूंढने की हर संभव कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 27 साल बीत गए और महिला ने अपनी तकदीर को मान लिया था. लेकिन 2025 के महाकुंभ में जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. प्रयागराज के महाकुंभ मेले में, जहां लाखों श्रद्धालु और साधु-संत इकट्ठा हुए थे, वहीं महिला के एक रिश्तेदार ने अघोरी साधु को देखा, जिनका हुलिया कुछ-कुछ उनके पति जैसा लग रहा था.
दो बच्चों को छोड़ गया था गंगा सागर
पहले तो उन्होंने सोचा कि यह केवल एक भ्रम है, लेकिन जब उन्होंने नजदीक जाकर उनकी आंखों में झांका, तो यकीन हो गया कि यह कोई और नहीं बल्कि उनके पति गंगासागर यादव ही थे, जो अब एक अघोरी साधु बन चुके थे. गंगासागर यादव अब राजकुमार बाबा के नाम से जाने जाते हैं. हालांकि यह परिवार का महज एक दावा है, जिससे पीछे हटने से परिवार इनकार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर मामला जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा...आज तक सुना था कि कुंभ में लोग बिछड़ते हैं. आज कुंभ ने दो बिछड़ों को मिलवाया है. एक और यूजर ने लिखा...जय हो अघोरी बाबा कि, अपना परिवार धर्म के लिए छोड़ आए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बगैर बताए निकलने से अच्छा है घोषणा करके निकला जाए.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























