जिंदा एनाकोंडा को तकिया बना कर सो गया शख्स, वीडियो देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एनाकोंडा सांप का तकिया लगाए हुए है. जी हां, वहीं एनाकोंडा जो अमेरिका और त्रिनिदाद के जंगलो के सबसे बड़े दहशतगर्द हैं.

Trending Video: सोचिए आप रात को अपने बिस्तर पर आराम कर रहे हों, और सिर के नीचे एक रूईदार मुलायम तकिया हो तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है आराम की नींद लेंगे और अच्छे सपने देखेंगे. लेकिन अगर आपको आपके अपने सिर के नीचे हलचल महसूस हो और आप देखें कि आपने जो तकिया लगाया है वो तकिया नहीं बल्कि एनाकोंडा सांप है तो क्या कीजिएगा? उम्मीद है धड़कनें बढ़ गई होंगी. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एनाकोंडा सांप का तकिया लगाए हुए है. जी हां, वहीं एनाकोंडा जो अमेरिका और त्रिनिदाद के जंगलो के सबसे बड़े दहशतगर्द हैं. वीडियो देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.
एनाकोंडा के साथ सोया शख्स
आमतौर पर लोग रुई और कपड़ों के तकिए लगाता हैं, लेकिन वायरल वीडियो में एक शख्स एनाकोंडा का तकिया लगाए हुए दिख रहा है और वो भी जिंदा एनाकोंडा. यह एनाकोंडा भी शख्स का दोस्त लग रहा है जो उसे दुलार रहा है और अपने पास सोने दे रहा है. जी हां, शख्स अपने बेडरूम के गद्देदार बेड पर एनाकोंडा को फैलाए हुए है, मानों एनाकोंडा पर शख्स के कई सारे अहसान हो और वह उन्हें चुकाने में असमर्थ हो. एनाकोंडा एक दम शांत होकर शख्स को वो करने दे रहा है जो एक आम आदमी कर ले तो उसे देवलोक के दर्शन हो जाएं. लेकिन वीडियो देखकर आपको ये कहीं से भी नहीं लगेगा कि शख्स के दिलो दिमाग में किसी भी तरह का एनाकोंडा का डर है.
View this post on Instagram
खतरनाक होते हैं एनाकोंडा
यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर रेप्टाइल प्रेमी माइक होल्स्टन ने शेयर किया है. वह सांपों से प्यार करते हैं और उन्हें पालते हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे कई सारे हैरतअंगेज वीडियो हैं. आपको बता दें कि एनाकोंडा दक्षिणी अमेरिका और त्रिनिदाद के जंगलों के दलदल और नदियों में पाए जाने वाले सबसे बड़े आदमखोर सांप हैं. ये जहरीले नहीं होते, लेकिन किसी व्यस्क इंसान को ऐसे निगल सकते हैं जैसे इंसान पानी की एक घूंट निगलता है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
जान से जाओगे, बोले यूजर्स
वीडियो को Mike Holston नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 10.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखकर सहम गए हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे तो लग रहा है मैं सपना देख रहा हूं. एक और यूजर ने लिखा...यह तो मुझे मेरी एक्स की याद दिला रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जानवरों पर भरोसा मत करो, दिमाग खिसक गया तो मारे जाओगे.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
टॉप हेडलाइंस

