इंसान है या भालू? इस खतरनाक सिंड्रोम से जूझ रहे भारतीय लड़के ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर सिर पकड़ लेंगे आप
भारत के एक 18 साल के शख्स को सबसे ज्यादा बाल वाले चेहरे के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. अधिकारी यह जानकर हैरान रह गए कि उसके चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर त्वचा पर 201.72 बाल हैं.

Trending Video: आपने दुनिया में तरह तरह के लोगों के देखा होगा. जो तरह तरह की बीमारियों से पीड़ित होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी बीमारी के बारे में पढ़ा या सुना जिसमें इंसान भालू जैसा दिखने लग जाता है? अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए, इस वीडियो में एक शख्स है जिसके शरीर के 90 प्रतिशत हिस्से पर केवल बाल हैं. उसने अपनी इस बीमारी को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हाल ही में कायम किया है. अब वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस शख्स के पूरे शरीर पर हैं केवल बाल ही बाल
भारत के एक 18 साल के शख्स को सबसे ज्यादा बाल वाले चेहरे के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. अधिकारी यह जानकर हैरान रह गए कि उसके चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर त्वचा पर 201.72 बाल हैं. ललित पाटीदार ने हाइपरट्राइकोसिस नामक एक दुर्लभ बाल वृद्धि की बीमारी से पीड़ित होने के बाद इस बीमारी को रिकॉर्ड में बदल दिया. इस बीमारी को "वेयरवोल्फ सिंड्रोम" के रूप में भी जाना जाता है. माना जाता है कि यह स्थिति केवल एक अरब लोगों में से एक में होती है, मध्य युग के बाद से इस तरह के केवल लगभग 50 मामलों दर्ज किए गए हैं.
स्कूल में डरते थे बच्चे
पाटीदार के चेहरे के 90% से ज्यादा हिस्से पर बाल हैं, और ऐसा बचपन से ही है. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि स्कूल में अन्य बच्चे "मुझसे डरते थे, लेकिन जब उन्होंने मुझे जानना और मुझसे बात करना शुरू किया तो उन्हें समझ में आ गया कि मैं उनसे इतना अलग नहीं हूं, और मैं सिर्फ बाहर से अलग दिखता हूं, लेकिन अंदर से अलग नहीं हूं." उन्होंने कहा कि लोग अब भी कभी-कभी उनसे कहते हैं कि उन्हें अपने चेहरे से बाल हटवा लेने चाहिए. पाटीदार ने कहा, "इस बारे में लोगों से कहने को ज्यादा कुछ नहीं है. मैं उन्हें बताता हूं कि मुझे अपनी शक्ल पसंद है और मैं अपना लुक नहीं बदलना चाहता. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स रह गए हैरान
सोशल मीडिया पर वीडियो को @guinnessworldrecords ने अपने यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मैं इधर पूरी तरह से गंजा हूं कुदरत की लीला देखिए. एक और यूजर ने लिखा...भाई कर्म करते रहना, दुनिया का काम है बातें बनाना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाप रे, ये तो बड़ी खतरनाक बीमारी है भाई.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























