मजबूरी इस आदमी से पूछो... मुंह से निकलने लगा खून लेकिन बैंड बजाना नहीं छोड़ा, देखें वीडियो
जिंदगी की जरूरत उसकी धुन में झलक रही थी. वीडियो देखकर आपका भी दिल भर आएगा और पता लगेगा कि पैसा कैसे कमाया जाता है और एक मर्द अपना घर चलाने के लिए क्या क्या करता है.

बैंड की धुन पर थिरकती बारात को क्या पता था कि जिसे सुन-सुनकर लोग झूम रहे हैं, वह एक मजबूरी का राग बजा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सूजाफोन (एक बड़ा धातु का वाद्य यंत्र) बजा रहा है. जैसे ही कैमरा उसके चेहरे के पास आता है, दिखाई देता है कि उसके होंठों से खून बह रहा है. यानी बजाने का जोश नहीं, बल्कि जिंदगी की जरूरत उसकी धुन में झलक रही थी. वीडियो देखकर आपका भी दिल भर आएगा और पता लगेगा कि पैसा कैसे कमाया जाता है और एक मर्द अपना घर चलाने के लिए क्या क्या करता है.
मुंह से निकलता रहा खून, शख्स करता रहा अपनी ड्यूटी
वीडियो में युवक एकटक अपना वाद्य बजाए जा रहा है. वह रुकता नहीं, थमता नहीं. उसके चेहरे पर न शिकन है, न दर्द की शिकायत. मुंह से खून बह रहा है लेकिन हाथ थमे नहीं. ऐसा लगता है जैसे शादी की खुशियों के बीच वो अपना गम छुपा रहा हो. ना कोई मेडिकल हेल्प, ना कोई सहारा, बस हाथ में वाद्य और पीठ पर टंगा हुआ परिवार का बोझ. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का दिल भर आया. वीडियो देखने के बाद वो बात सच साबित हो रही है कि " अगर बीवी अपने पति को बाहर काम करते हुए देख ले तो उसकी तमाम शिकायतें एक झटके में दूर हो जाएंगी" शख्स के चेहरे पर दर्द का एक भाव भी नहीं है, बस सनक है तो घर में शाम का चूल्हा जलाने की और अपने परिवार का पेट पालने की.
"जब इंसान पर घर की जिम्मेदारियों का बोझ आता है, तो वो अपने आँसू, अपनी थकान और अपने दर्द को पीछे छोड़ देता है।" pic.twitter.com/mW7xXTTact
— Anwar Ali (@Anwarali_0A) July 29, 2025
भावकु कर रहा वीडियो
विवाह समारोह, जश्न और बैंड-बाजा बारात जैसे लम्हों के पीछे ऐसे ही कई किरदार होते हैं जो अपनी तकलीफें दबाकर आपके लम्हों को रोशन करते हैं. यह वायरल वीडियो एक तमाचा है उन सबके मुंह पर जो मनोरंजन की कीमत सिर्फ पैसों में आंकते हैं, इमोशन में नहीं. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता... लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स
यूजर्स ने किया दिल से सलाम
वीडियो को @Anwarali_0A नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई तू इंसान नहीं, मजबूरी की चलती-फिरती तस्वीर है. एक और यूजर ने लिखा...मर्द क्या क्या करता है अपने परिवार के लिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई को सलाम है दिल से.
यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























