Video: हाई स्पीड पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई बाइक, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को स्टंट के दौरान बैलेंस बिगड़ने के कारण हादसे का शिकार होते देखा जा रहा है.

Stunt Viral Video: इन दिनों बाजार में कई तरह के हाई स्पीड स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) आ रही हैं. जो हर युवा के सपनों की बाइक बनती जा रही है. इन बाइकों को पाकर हर कोई हवा से बातें करते देखा जा रहा है. इसी क्रम में कई युवाओं को अपनी हाई स्पीड बाइक पर खुलेआम स्टंट (Stunt) करते और हैरतअंगेज करतब करते देखा जाता है. जो कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं.
हमारे देश में ऐसे कई युवा रोजाना हादसों का शिकार होते हैं, जो अपनी सुपर बाइक पर स्टंट करते देखे जाते हैं. इन हादसों के दौरान सेफ्टी गियर नहीं पहनने के कारण उन्हें बुरी तरह से घायल होते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जो यूजर्स के रोंगटे खड़े करते हुए भविष्य में इस तरह के पागलपन करने से रोक रहा है.
सावधान इंडिया...#Trending #viralvideo #TrendingNow #trendingvideos pic.twitter.com/lOUFIXV8SW
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 14, 2022
बैलेंस खोते ही हुआ हादसा
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ युवाओं को खुले हाईवे पर हाईस्पीड में बाइक चलाते देखा जा रहा है, इस दौरान एक शख्स बाइक पर अपना कंट्रोल खो बैठता है. जिसके कारण उसकी बाइक पलटते हुए दूर तक चली जाती है.
स्टंट के दौरान आई चोट
वहीं बाइक सवार शख्स को जमीन पर कई मीटर आगे तक घसीटते और पलटते देखा जा रहा है. जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे गंभीर चोटें आई होंगी. फिलहाल वायरल हो रहा है यह वीडियो युवाओं को इस तरह के स्टंट और पागलपन करने से रोक रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने युवाओं का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. जो की इस तरह के स्टंट से बचने की बातें करते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: हाथी को आया गुस्सा तो बाइक को बना दिया फुटबॉल, सूंड से उठाकर फेंका
Source: IOCL























