कुणाल कामरा से इस फ्लाईओवर पर शो करने की डिमांड, कारण जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित टिप्पणी करने के बाद कुणाल कामरा ने अपने बयान से पीछे हटने को मना कर दिया है. अब उन्हें लेकर लोग कई तरह के जोक क्रैक कर रहे हैं.

पिछले हफ्ते कुणाल कामरा के शो से शुरू हुआ विवाद अब तक भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले कुणाल कामरा इन दिनों विवाद और चर्चाओं में बने हुए हैं. अब हाल ही में कुनाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने ऊपर हो रहे विवाद पर सफाई दी है. सफाई देने के दौरान कुणाल कामरा ने मुंबई के एल्फिन्स्टन ब्रिज पर परफॉर्म करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा बाकी शहरों के लोग भी उनसे ऐसी ही डिमांड कर रहे हैं.
कुणाल कामरा ने पोस्ट शेयर कर रखा था अपना मत
सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा इन दिनों जमकर वायरल हैं. उनके बारे में लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित टिप्पणी करने के बाद कुणाल कामरा ने अपने बयान से पीछे हटने को मना कर दिया है. उनके शो के बाद स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी कुणाल कामरा ने काफी कुछ कहा. कामरा ने अपने पोस्ट में अपने ऊपर हो रहे विवाद के बारे में लिखते हुए कहा..." मैं पुलिस और अदालत के साथ हर कानूनी कार्रवाई में सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
शख्स ने इस फ्लाईओवर पर शो करने की रख दी डिमांड
कामरा ने मौजूदा स्थिति पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी दूसरी पर होना चाहिए जिसे "जल्द ही ध्वस्त करने की जरूरत है." बस फिर क्या था, बेंगलुरु के एक शख्स ने भी बहकी गंगा में हाथ धो डाले. शख्स ने कुणाल को रिप्लाई करते हुए एजीपुरा फ्लाईओवर पर शो करने का मशवरा दे डाला. एजीपुरा फ्लाईओवर की हालत भी एल्फिन्स्टन ब्रिज की तरह है जिसे जल्द ही तोड़े जाने की जरूरत है.
View this post on Instagram
लेकिन क्या कानून उन लोगों के लिए समान रहेगा जो एक जोक से आहत होकर इस तरह की तोड़फोड़ कर देते हैं. बीएमसी के कथित लोगों ने आकर स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी है जो कि किसी भी तरह से मेरे जोक के लिए उत्तरदायी नहीं है.
क्यों आया ये ख्याल
आगे कामरा ने कहा कि अगर मेरे शो होने की वजह से उस जगह पर बीएमसी का हथौड़ा चलता है तो सबसे ज्यादा और जल्दी हथौड़ा चलाने की जरूरत एल्फिन्स्टन ब्रिज को है. मैं सोच रहा हूं कि अपना अगला शो एल्फिन्स्टन ब्रिज पर कर लूं, जिससे बीएमसी वहां भी हथौड़ा चला दे. कुणाल कामरा के इस पोस्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर ये मुद्दा और गर्मा गया है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स ने उड़ाई मौज
सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद इसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कुणाल कामरा को माफी नहीं मांगनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...कुणाल आप निडर हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई तू औरंगजेब की कब्र पर जाकर अपना अगला शो कर ले, हो सकता है कुछ लोगों की इच्छा पूरी हो जाए.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















