लखनऊ में एक लाख रुपये की बिक रही ये पिचकारी, कीमत सुनकर यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
Lucknow One Lakh Rupees Pichkari: होली पर वायरल हो रही है लखनऊ की सिल्वर पिचकारी जिसकी कीमत है एक लाख रुपये. देखें इसे लेकर क्या है सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं.

Lucknow One Lakh Rupees Pichkari: देशभर में होली की धूम शुरू हो चुकी है. कल यानी 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. पूरा देश ही रंगो में सराबोर नजर आएगा. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में जहां भारतीय रहते हैं, वहां भी खूब होली खेली जाती है. होली पर पिचकारियों में रंग भरकर एक दूसरे पर खूब रंग फेंका जाता है. अब तो होली के लिए मार्केट में खास तरह-तरह की पिचकारियां आ गई हैं.
इनमें कुछ लोग कस्टमाइज्ड करके पिचकारियां बनवाते हैं. तो वहीं कुछ लोग खास तरह की पिचकारी खरीदते हैं. लखनऊ में ऐसी ही एक खास तरह की पिचकारी नजर आई है. सिल्वर से बनी इस पिचकारी की कीमत है एक लाख रुपये. सोशल मीडिया पर पिचकारी की कीमत जानने के बाद लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
लखनऊ में एक लाख रुपये की पिचकारी
होली के मौके पर अब तरह-तरह की पिचकरिया देखने को मिलती हैं. पहले जहां सिर्फ प्लास्टिक की पिचकरियां हुआ करती थीं. वहीं अब तरह-तरह डिजाइनर पिचकारी देखने को मिल रही है.स ऐसी एक शानदार पिचकारी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनाई गई है. लखनऊ में चांदी की बेहद सुंदर डिजाइनर पिचकारी तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो
इस पिचकारी में फूलों की ओर रंगो की डिजाइन भी है. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह एक लाख रुपये है. इस पिचकारी के साथ रंग भरने के लिए एक छोटी सी बाल्टी भी बनाई गई है. इस पिचकारी की कीमत जानकार सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पिचकारी खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: 'रौला है बॉस...' संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो
होली सिर्फ रंगों का ही नहीं, अनोखी परंपराओं और नए प्रयोगों का भी त्योहार है। इस बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक आभूषण व्यापारी ने ₹1 लाख की चांदी की पिचकारी बनाई है, जो शहर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। रंगों से भरी यह चांदी की पिचकारी न सिर्फ होली की शान बढ़ा रही है, बल्कि… pic.twitter.com/ZOwyyijoTM
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 13, 2025
लोगों ने दिए हैरानी भरे रिएक्शन
वायरल हो रही इस पिचकारी के वीडियो को डीडी न्यूज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल @DDNewsHindi से शेयर किया है. की कीमत जानने के बाद लोगों के बीच पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई कह रहा है 'इस पिचकारी से रंग नहीं… पैसे निकलने चाहिए.' तो कोई कह रहा है 'इतने में तो पूरी कॉलोनी की होली हो जाए.' la किसी ने पिचकारी की कीमत को लेकर मजाक करते हुए कहा 'इतनी महंगी पिचकारी खरीद ली, अब रंग भरने के पैसे भी नहीं बचे.'
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज पर भी चढ़ा होली का खुमार, भक्तों के साथ जमकर उड़ाया रंग- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















