Go Mummy Go! ग्रेजुएशन सेरेमनी में छोटे बच्चे ने जबरदस्त तरीके से मां को किया चीयर्स
Viral Video: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि मां के नर्सिंग स्कूल से स्नातक करने पर दर्शकों के बीच बैठा उसका बेटा लगातार उसको चीयर्स करता है.

Trending Mother Son Video: जीवन में जब आप कोई उपलब्धि हासिल करते है तब अपनों का सपोर्ट उन पलों को और भी ज्यादा खास बना देता है. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो देखा गया है जिसमें एक बेटा अपनी मां की उपलब्धि पर उसको जोरदार तरीके से चीयर्स करता नजर आ रहा है. ये देखने में बहुत दिलचस्प लगता है और वहां मौजूद दर्शकों को भी काफी प्रभावित करता है. उन्हीं में किसी ने इस बच्चे के इन शानदार पलों को कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) में दिखाया गया है कि एक महिला नर्सिंग स्कूल से स्नातक पूरा कर चुकी है. वह अपनी डिग्री लेने के लिए जैसे ही स्टेज पर जाती है तब दर्शकों के बीच बैठा उसका छोटा बच्चा अपनी मां को जोरदार तरीके से चीयर्स करता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बेटे ने किया मां को चीयर्स
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) के कैप्शन में दिया है कि, "जब वह गर्व से खड़ा होता है और आत्मविश्वास से ताली बजाता है." वीडियो में दिखाया है कि कैसे इस महिला का प्यारा सा बेटा दर्शकों के बीच बैठा था और अपनी मां को ये कहते हुए चीयर्स करता है कि " Go Mumma Go" और ऐसा वो कार्य बार करता है जिससे वहां सभी लोग इंप्रेस्ड हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Desi Jugad: मां ने भिड़ाया अपना देसी दिमाग, साइकिल पर बनाई इनोवेटिव बैकसीट
Funny Video: लगातार कुत्ते को चिढ़ा रही थी बत्तख, फिर जो हुआ उसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















