Video: जिप लाइन पर अकेले सरकती नजर आई छोटी सी बच्ची, यूजर्स ने की हिम्मत की सराहना
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है, इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची को जिप लाइन पर सरकते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए हैं.

Adventures Game Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ लोगों को कई हैरतअंगेज कारनामे करते और एडवेंचर गेम में अपने हाथ आजमाते देखा जा रहा है. जिस दौरान कुछ लोग जहां बंजी जंप से लेकर पैराग्लाइडिंग करते हैं. वहीं कुछ पहाड़ी रास्तों पर साइकलिंग करते नजर आते हैं. हाल ही में एक छोटी सी बच्ची को एडवेंचर्स गेम में हाथ आजमाता देख हर कोई दंग रह गया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. जिसमें एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्र 3 से 5 साल के बीच हो सकती है, वह सभी को हैरान करते हुए जिप लाइन पर सरकते नजर आ रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं. यहीं कारण है कि इन दिनों एक बच्ची की चर्चा जोरों शोरों पर है.
View this post on Instagram
छोटी बच्ची ने लिए जिप लाइन के मजे
सोशल मीडिया पर इस हैरतअंगेज वीडियो को दीपिका घुमारे नाम की महिला ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक बच्ची को बिना डरे-सहमे एक जिप लाइन पर सरकते देखा जा रहा है. इस दौरान उसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. वह हेलमेट पहने पर सिक्योरिटी के लिए रस्सी से बंधी नजर आ रही है.
यूजर्स ने की सराहना
वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 36 लाख से ज्यादा व्यूज और 2 लाख 84 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स बच्ची के हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'सुनिश्चित करें कि बच्चा भविष्य में बिना सुरक्षा के छत से नहीं कूदेगा क्योंकि बच्चे उन्हीं चीजों का पालन करते हैं, जिन्हें वह पहले कर चुके हैं.'
यह भी पढ़ेंः Prank Video: बेटे ने पिता के साथ किया दिल दहला देने वाला प्रैंक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























