Delhi Metro में Gomi Gomi पर बच्ची ने किया गजब का डांस, आपने वीडियो देखा
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में 'गोमी गोमी' पर छोटी बच्ची का डांस (Girl Dance In Delhi Metro) यूजर्स का दिल जीत रहा है. इसे देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे.

Trending Delhi Metro Dance Video: आप अगर सोशल मीडिया के एक एक्टिव यूजर हैं तो आप वायरल ऑडियो गोमी गोमी (Viral Audio Gomi Gomi) से भलीभांति परिचित होंगे. इस ऑडियो पर अब तक ढेरों वीडियो बनाए जा चुके हैं, लेकिन इस बच्ची का वीडियो कुछ ज्यादा ही स्वीट है.
इस वायरल ऑडियो पर वीडियो (Viral Video) बनाते एक छोटी बच्ची को दिल्ली मेट्रो (Girl Dancing In Metro) में देखा जा सकता है. आप देखेंगे की एक प्यारी सी बच्ची ट्रेन के अंदर डांस कर रही है. वीडियो ओपन होते ही प्यारी छोटी लड़की को सीधे कैमरे में देखा जा सकता है और वो डांस करने लगती है. वीडियो में लड़की के पीछे दोस्तों का एक ग्रुप नजर आ रहा है और उसमें से एक लड़का, लड़की को पीछे से ही कॉपी करता दिखाई देता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
डांस करने वाले लड़के ने भी किया कॉमेंट
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर पोस्ट किया गया. सबसे मजेदार बात ये है कि लड़की के पीछे डांस कर रहे इस अजनबी लड़की ने भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया में ढूंढा और इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, "अरे किडो, मुझे वीडियो में रखने के लिए धन्यवाद, हालांकि किसी ने टैग नहीं किया, लेकिन ठीक है." इस कॉमेंट के बाद इन्हें पोस्ट में पिन किया गया है. वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है जो समैरा गुरुंग या मुमू नाम की इस छोटी लड़की (Little Girl) की लिए बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ताल से ताल मिलाकर डांस करती बिल्लियों को देखा क्या? अगर नहीं तो जरूर देखिए ये मजेदार वीडियो
Viral Jugaad Video: औरत ने ट्रेन में चढ़ने का खोजा देसी जुगाड़, अगले ही पल कांड हो गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















