मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने लगाया शानदार जुगाड़, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे बच्चे को जुगाड़ लगाकर बनाए गए यंत्र से मछली पकड़ते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.

Jugaad Viral Video: दुनिया के कुछ सबसे मुश्किल कामों में से एक मछली पकड़ने का काम भी है. मछली पकड़ने का काम दूर से जितना आसान लगता है, करने में उतना ही थकाऊ और बोरिंग होता है. वहीं फिशिंग रॉड के जरिए जब चारे में एक बार में एक ही मछली फंसे तो यह काम सबसे ज्यादा थकाने वाला हो जाता है. फिलहाल इन दिनों एक छोटा सा बच्चा इस काम को जुगाड़ की मदद से बड़े ही आराम से करते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
आमतौर पर लोग नदी या फिर तालाब किनारे मछली पकड़ने के कांटा डाल उसका इंतजार करते हैं. कई बार मछली के ज्यादा जोर लगाने पर तार हाथ से छूट जाता है, जिसके कारण मछली पकड़ने में असफलता हाथ लगती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए वीडियो में दिख रहे बच्चे ने एक अनोखा जुगाड़ लगाया है. जिसकी मदद से वह बड़ी से बड़ी मछली को आसानी से तालाब से बाहर निकालने में कामयाब हो रहा है.
Determination + Ingenuity + Patience = Success pic.twitter.com/jN2Dz15DVs
— The Best (@Figensport) April 27, 2023
मछली पकड़ने का जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसे ट्विटर पर द बेस्ट नाम के एक पेज ने शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चा एक तालाब के पास आकर अपने जुगाड़ू यंत्र को फिट करता है. दरअसल बच्चे ने जुगाड़ लगाकर लकड़ी के दो लट्ठों के बीच मांझे से जुड़ी एक घिर्री को फिट किया है. वह तालाब किनारे लकड़ी के दो लट्ठों को ठोक कर जमीन में मजबूती से घट देता है. जिससे की मछली के पकड़ने पर उसे ज्यादा जोर ना लगाना पड़े.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
फिर वह कांटे में चारे को लगाता है और पानी में फेंक देता है. जिसके बाद वह मछली के पकड़ने का इंतजार करता है. मछली के फंसते ही वह घिर्री को आसानी से घुमा कर मछली को तालाब से बाहर खींच लाता है. वीडियो में बच्चे का जुगाड़ देख कई यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि अब वह भी इस तरह का जुगाड़ू यंत्र बनाकर मछली पकड़ना सीखेंगे. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन तकरीबन 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः बंदूक नहीं पेड़ की डाल की नोंक पर दुकान लूटने पहुंचा शख्स, वीडियो देख हंसी पर नहीं होगा काबू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















