Video: हाथी को आता देख कुएं के पीछे छिप गई शेरनी, अगले ही पल गजराज ने दौड़ा लिया
Viral Video: एक दिलचस्प वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक शेरनी हाथी को कुएं के पास आता देख छिप जाती है, लेकिन हाथी को जैसे ही उसकी भनक लगती वो उसे दौड़ा लेता है

Sherni Aur Hathi Ka Video: जैसे शेर को जंगल का राजा कहा जाता है वैसे ही शेरनी का रुआब भी जंगल में कुछ कम नहीं होता है. शेरनी अक्सर दिन में शिकार करती है और अपने बच्चों को शिकार करना भी शेरनी ही सिखाती है, जबकि शेर अधिकतर दिन में सोते हैं और रात को शिकार करते हैं. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि शेरनी किसी से डर जाए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शेरनी, हाथी के डर से छिपती हुई नजर आती है.
हाथी और शेरनी को एक साथ बहुत कम वीडियो में ही देखा जाता है. कई बार शेरनी लड़ाई में भारी पड़ जाती है, लेकिन ज्यादातर वीडियो में हाथी ही जंगल के राजा और उसकी रानी पर भारी पड़ता हुआ नजर आता है. हाथी की विशाल काया और रौद्र रूप देखकर बड़े-बड़े जानवर भी उसके सामने नतमस्तक हो जाता है. अगर एक बार हाथी को गुस्सा आ जाए तो शेर और शेरनी का भी बच पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखा गया है जिसमें हाथी को अपनी ओर आता देख शेरनी छिप जाती है.
वीडियो देखिए:
हाथी पड़ा शेरनी पर भारी
वीडियो में आगे आपने देखा कि शेरनी काफी देर तक हाथी के डर से छिपी खड़ी रहती है और हाथी आराम से वहां पानी पी रहा होता है. कुछ ही देर बाद जैसे ही हाथी को वहां शेरनी के होने की भनक लगती है वैसे ही गजराज शेरनी की तरफ तेज़ी से बढ़ता है और इतने में शेरनी वहां से दुम उठाकर भाग जाती है. हाथी को शेरनी के पीछे गुस्से से जाते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: एक पक्षी का शिकार करने चला था शेर, फिर हुआ ऐसा पलटवार कि भाग खड़ा हुआ जंगल का राजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















