Watch: शेर से पंगा लेना शख्स को पड़ा भारी, एक ही झटके में चबा डाली अंगुली
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पिंजड़े में बंद शेर को परेशान करते देखा जा रहा है.

Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप सकती है. ऐसे डरा देने वाले मंजर अक्सर यूजर्स को सचेत करते नजर आते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को पागलपन की हद पार करते हुए अपना इंप्रेशन बनाने के लिए शेर से पंगे लेते देखा जा रहा है. फिर शेर उसे ऐसा जवाब देता है वह उसके लिए जीवनभर की सजा बन जाती है.
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जंगल में उसकी एक दहाड़ ही बड़े से बड़े जानवरों के पसीने छुड़ा देती है. वहीं उसकी ताकत के आगे कोई दूसरा जीव सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक शख्स पिंजड़े के अंदर कैद शेर को परेशान करते देखा जा रहा है. इस दौरान शख्स लगातार पिंजड़े के अंदर हाथ डालकर शेर के मुंह पर हाथ फेर उसे तंग करते देखा जा रहा है.
Show off bring disgrace
— Ms blunt from shi born 🇯🇲 “PRJEFE” (@OneciaG) May 21, 2022
The lion at Jamaica Zoo ripped his finger off. pic.twitter.com/Ae2FRQHunk
शख्स द्वारा इस तरह परेशान किए जाने से तंग आकर शेर उसे सबक सिखाने के लिए उसके हाथ की एक अंगुली को अपने मुंह में झट से दबा लेता है. इसके बाद शख्स की सारी हेकड़ी निकल जाती है और वह अब अपने हाथ को काल के गाल में समाने से बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है. कोई भी उसकी मदद को आगे भी नहीं आता है.
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि काफी मशक्कत और कड़ी मेहनत के बाद शख्स शेर के चंगुल से छूट जाता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और उसकी एक अंगुली को शेर चबा डालता है. फिलहाल वीडियो देख यूजर्स सहमे नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई अपने रिएक्शन देते नजर आ रहा है.
Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















