Video: पहले शेर ने बारहसिंघा को खदेड़ा, अगले ही पल जान बचाकर भागा जंगल का राजा
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल का राजा अफ्रीकी बारहसिंघा को दबोचने की कोशिश करता है, लेकिन बाद में खुद जान बचाकर भागता हुआ नजर आता है.

Trending Sher Ka Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े हजारों वीडियो (Wildlife Video) अपलोड किए जाते हैं, जिनमेंं से कुछ वीडियो को देखकर कभी-कभी रोंगटे भी खड़े हो जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर एक जानवर को दूसरे जानवर का शिकार करते या फिर दो गुटों को एक साथ लड़ते हुए देखा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो शेर का वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो (Twitter Viral Video) में आप देखेंगे कि एक शेर मौका देखकर अफ्रीकन बारहसिंघा (Bara Singha) पर अचानक हमला कर देता है. इस दौरान बारहसिंघा अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन अगले ही पल कहानी पलट जाती है और शिकारी को खुद जान बचाकर भागते हुए वीडियो में देखा जाता है. पहले शेर, बारहसिंघा को खदेड़ता है, लेकिन अगले ही पल सिर पर पैर रखकर भाग खड़ा होता है जंगल का राजा.
वीडियो देखिए:
— عالم الحيوان (@Animal_WorId) October 27, 2022
डर के भागा शिकारी शेर
वीडियो में आपने देखा कि एक बारहसिंघा पर काफी देर से एक शेर घात लगाए बैठा रहता है और अगले ही पल उस पर हमला कर देता है. शिकारी के अचानक किए हमले से अफ्रीकन बारहसिंघा कुछ देर के लिए घबरा जाता है. लेकिन जब वो समझ जाता है कि शेर उसका पीछा नहीं छोड़ेगा तो वह पूरी ताकत से शेर पर पलटवार करता है और उसको ही खदेड़ देता है. शिकार करने निकला शेर, बारहसिंघा के इस बदले रैवये से घबरा जाता है और मैदान छोड़कर भागता वीडियो में दिखाई देता है. ये पूरा नजारा देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: भालू और टाइगर में हुई गला काट लड़ाई, Video में देखिए कौन किस पर पड़ा भारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























