गाड़ियां रुकी हुई थीं... सड़क पर मां को परेशान कर रह थे तेंदुए के बच्चे! वायरल हो रहा है ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक तेंदुए के शावक अपनी मां को परेशान करते देखे जा रहे हैं. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं.

Amazing Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें देख यह अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है कि कौन सा वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहेंगे. फिलहाल इन दिनों रोमांच से भरे और मनोरंजक वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. उनमें भी सबसे ज्यादा वीडियो वाइल्डलाइफ के देखे जाते हैं. जिनमें यूजर्स कुछ खुंखार जानवरों की लाइफस्टाइल को करीब से देख सकते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. इस वीडियो में जंगल के बीच से गुजर रही एक सड़क पर वाइल्ड लाइफ का बेहतरीन नजारा देखा जा रहा है. जिस दौरान एक मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ नजर आ रही है. जिसमें तेंदुए के बच्चे अपनी मां को किसी इंसानी बच्चे की तरह ही परेशान करते देखे जा रहे हैं. जिसे देख यूजर्स काफी खुश दिख रहे हैं.
Being a mother of two Babies is hard for anyone anywhere anytime. 🐆🐆🐆
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 14, 2023
🎥: @LatestKruger pic.twitter.com/728MNLxLze
मां को परेशान कर रहे तेंदुए के शावक
वायरल हो रहे वीडियो में एक मादा तेंदुए को देखा जा रहा है. जो की जंगल के बीच सड़क को पार करते नजर आ रही है. जिसके पीछे उसके दो बच्चे भी सड़क पार करने लगते हैं. इसी दौरान उनमें से एक बच्चा अपनी मां को परेशान करने लगता है. वीडियो में तेंदुए के शावक को बीच सड़क में रुक कर इधर-उधर टहलते देखा जा रहा है. जिसे देख मादा तेंदुआ पीछे आती है और उसे सड़क पार करने का इशारा करती नजर आती है.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो के अंत में तेंदुए के शावक सड़क पार कर लेते हैं. वीडियो को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय उद्यान क्रुगर नेश्नल पार्क का बताया जा रहा है. मादा तेंदुए के सड़क पार करते समय वहां से गुजर रहे वाहनों को साइड में खड़े देखा जा सकता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 मिलियन तकरीबन 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स उस पर अपने प्यारे रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे सबसे प्यारा और दिल जीत लेने वाला नजारा बताया है.
यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी
Source: IOCL























