दिन दहाड़े गांव में घुसा तेंदुआ और एक के बाद एक कई महिलाओं पर किया अटैक, सामने आया वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक खूंखार तेंदुए के हमले का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के एक गांव में तेंदुए ने तीन महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है.

Leopard Attack Viral Video: इन दिनों आबादी बढ़ने के साथ ही इंसानी बस्तियों का दायरा जंगल के मुहाने तक आ पहुंचा है. जिसके कारण कई बार जंगली जानवरों को जंगल से निकलकर इंसानी बस्ती के आस-पास भटकते देखा जाता है. जिसके कारण खूंखार जंगली जानवरों के साथ इंसानों की मुठभेड़ हो जाती है और कई बार जंगली जानवर खुद को बचाने के लिए इंसानों पर जानलेवा हमले करते नजर आते हैं.
हाल ही के दिनों में इंसानी बस्तियों के आस-पास होने वाले तेंदुए के हमले काफी तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं. वहीं आमतौर पर रात के अंधेरे में दूसरों की नजर में आए बिना शिकार करने वाला तेंदुआ अब दिन दहाड़े हमले करते देखा जा रहा है. हाल ही में उत्तराखंड के एक गांव में तेंदुए को दो महिलाओं पर हमला करते देखा गया है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
उत्तराखंड के द्वाराहाट के पास मल्ली मिरई के गांव भौरां में दिनदहाड़े तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल. सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो...#Trending #TrendingNow #Viral #leopard #Uttarakhand pic.twitter.com/llcZHLWhGw
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 29, 2022
तेंदुए ने किया हमला
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक खूंखार तेंदुए को दिन-दहाड़े दो महिलाओं पर हमला करते और उन्हें गिराते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई सहमा हुआ है.
गांव में दहशत
जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया गया है कि द्वाराहाट के तल्ली मिरई के भौरा में दोपहर लगभग 3 बजे एक खुंखार तेंदुए ने तीन महिलाओं पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट लाया गया है. दिन दहाड़े हुए इस तेंदुए के हमले के कारण गांव और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: चलती ट्रेन के नीचे लेटी महिला कर रही मोबाइल पर बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















