Video: रेलवे प्लेटफॉर्म पर अचानक फोक डांस करने लगी महिलाएं, हैरत में पड़े यात्री
Viral Video: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर काशी तमिल संगमम में भाग लेने वालों का कुछ महिलाओं ने डांस करके स्वागत किया, जिसका एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Trending Video: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर "काशी तमिल संगमम" के प्रतिभागियों का गर्मजोशी के साथ बिल्कुल अलग स्टाइल में स्वागत किया गया, जिसका वीडियो खुद रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर शेयर किया है. महिला प्रतिनिधियों ने इन प्रतिभागियों का स्वागत करने के लिए स्टेशन पर फोक डांस किया, जिसे ऑनलाइन यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.
चेन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे काशी तमिल संगम में भाग ले रहे लोगों का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त स्वागत किया गया. 14 दिसंबर को रेल मंत्रालय के किए गए ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें महिलाओं को इन प्रतिभागियों के लिए एक बढ़िया फोक डांस करते हुए कैप्चर किया गया है, जो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.
वीडियो देखिए:
#KashiTamilSangamam : दो संस्कृतियों का समागम!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 14, 2022
‘काशी तमिल संगमम’ में हिस्सा लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12390) के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत, जहां महिला डेलीगेट्स ने पारंपरिक नृत्य के जरिए दिखाई अपनी संस्कृति की झलक। pic.twitter.com/808eLcNkj2
वायरल है ये वीडियो
रेल मंत्रालय ने पोस्ट के साथ एक विस्तृत कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि "दो संस्कृतियों का मिलन! 'काशी तमिल संगम' में भाग लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहाँ महिला प्रतिनिधियों ने पारंपरिक नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया." ये वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है.
क्या है काशी तमिल संगमम..
काशी तमिल संगमम (KTS) का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को बनारस में किया था. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने संदेश दिया था कि, “तमिल की विरासत को संरक्षित और इसे समृद्ध करना 130 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है. अगर हम तमिल को नजरअंदाज करते हैं तो हम देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान करते हैं और अगर हम तमिल को सीमित रखते हैं तो हम इसे बहुत नुकसान पहुंचाएंगे."
ये भी पढ़ें:
Video: बड़ी बहन रो रही थी तो 7 साल के छोटे भाई ने ऐसे करवाया चुप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















