सोते शख्स के सिरहाने आकर बैठ गया किंग कोबरा...फिर ऐसे बची जान, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
शख्स एकदम ठंडे दिमाग से लेटा था, जैसे सामने कोई दोस्त बैठा हो न कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप. यह वीडियो न सिर्फ खौफ पैदा करता है, बल्कि ये भी सोचने पर मजबूर करता है कि डर से लड़ना क्या वाकई संभव है?

सोचो एक पल को आप अपने कमरे में आराम से बैठे हो और अचानक आपके बिस्तर पर एक जहरीला किंग कोबरा रेंगता हुआ आ जाए तो क्या करोगे? चिल्लाओगे? भागोगे? या कांपते हुए भगवान को याद करोगे? लेकिन उत्तराखंड के इस शख्स ने वो किया, जो शायद ही कोई सोच पाए. वो न तो डरा, न भागा, न चिल्लाया. बस मोबाइल उठाया और उस मौत की लकीर को कैमरे में कैद करने लगा. इस वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं क्योंकि जहां मौत सिरहाने रेंग रही थी, वहां शख्स एकदम ठंडे दिमाग से लेटा था जैसे सामने कोई दोस्त बैठा हो न कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप. यह वीडियो न सिर्फ खौफ पैदा करता है, बल्कि ये भी सोचने पर मजबूर करता है कि डर से लड़ना क्या वाकई संभव है?
शख्स के बिस्तर पर आ पहुंचा किंग कोबरा
कुछ हफ्ते पहले इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत वायरल हुआ. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए. माना जा रहा है कि ये वीडियो उत्तराखंड का है. वीडियो में दिखता है कि एक आदमी अपने घर के बिस्तर पर बैठा है और पास में एक बड़ा और बहुत जहरीला सांप किंग कोबरा धीरे-धीरे रेंग रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो आदमी डरता नहीं है. वह चुपचाप बैठा रहता है और फोन से वीडियो बना रहा है. किंग कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक होता है. लेकिन आदमी का चेहरा शांत दिखता है, जैसे उसे डर ही नहीं लगा. अब लोग पूछ रहे हैं क्या ऐसे समय में शांति सही होती है? या फिर डरकर भागना और जल्दी कोई काम करना बेहतर होता है? इस वीडियो ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर खतरा बहुत पास हो, तो हमें क्या करना चाहिए चुप रहना या तुरंत कुछ करना?
View this post on Instagram
शख्स चिल होकर बनाने लगा वीडियो
जहां कोई और होता तो डर के मारे भाग जाता, ये आदमी बड़े आराम से उस सांप को देख रहा होता है. उसे शायद इस बात की हैरानी भी होती है कि उसके पास दुनिया का सबसे जहरीला सांप है और वो एकदम नॉर्मल बर्ताव कर रहा है. वीडियो में सबसे डरावना पल तब आता है जब सांप सीधा उस आदमी के सिर के पास पहुंच जाता है और उसे घूरने लगता है. ऐसा लगता है जैसे दोनों एक-दूसरे को पहचानने की कोशिश कर रहे हों. उस वक्त माहौल बहुत डरावना हो जाता है जैसे कुछ भी गलत हो सकता है.
यूजर्स के हलक में आ गए प्राण
वीडियो को insidehistory नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मेरा दिल धड़कना बंद हो चुका है. एक और यूजर ने लिखा...भाई ये क्या कर रहा है तू? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मौत सिर पर खड़ी है और भाईसाहब वीडियो बनाने में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















