बाल के साथ कपड़े नोचे फिर सड़क पर गिरा गिराकर मारा, लड़कियों के बीच ऐसा संग्राम नहीं देखा होगा- वीडियो वायरल
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां शहर की सड़कों पर ऐसे लड़ रही हैं मानों एक दूसरे से पुरानी और गहरी दुश्मनी हो.

सोशल मीडिया पर आपने पापा की परियों की लड़ाई खूब देखी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपकी आंखें और मुंह दोनों फटे रह जाएंगे. वीडियो हरियाणा के करनाल से सामने आया है जिसमें आईटीआई की छात्राओं के बीच जिस तरह का संग्राम छिड़ा है उसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. सड़क पर चांटों और लात घूंसो की बारिश से सराबोर यह वीडियो आपके भी रोंगटे खड़े कर देगा.
करनाल में ITI छात्राओं के बीच चले लात घूंसे
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां शहर की सड़कों पर ऐसे लड़ रही हैं मानों एक दूसरे से पुरानी और गहरी दुश्मनी हो. लड़कियों का ग्रुप शहर की सड़कों पर अचानक आता है और उसी में से कुछ लड़कियां एक दूसरे पर टूट पड़ती हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ये लड़कियां जो एक आईटीआई कॉलेज की छात्राएं बताई जा रही हैं एक दूसरे पर थप्पड़ और लात घूंसो की बरसात कर रही है. कभी वो एक दूसरे के बाल नोचती हैं तो कभी जमीन पर गिराकर मारती हैं.
Street-Kalesh b/w Girls Students of ITI in Karnal, Haryana
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 21, 2026
pic.twitter.com/GjOzmLfVWZ
गाड़ियां रोककर तमाशा देखने लगे लोग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झगड़ते हुए लड़कियों को कोई होश नहीं है और उनका झगड़ा देखने के लिए शहर का ट्रैफिक जाम हो गया है. लोग अपनी गाड़ियां रोककर इन लड़कियों के दंगल को देख रहे हैं. हालांकि हैरान कर देने वाली बात ये है कि कोई इनमें से झगड़ा सुलझाने नहीं आ रहा है और लोग तमाशबीन खड़े केवल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शराब पीकर बाइक पर झूम रहा था शख्स, अचानक सामने आया ट्रक और हो गया खेल- डरा देगा वीडियो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मैं इस गंभीर विषय पर चुप्पी साधना पसंद करुंगा. एक और यूजर ने लिखा...आजकल लड़कियों में कलेश कुछ ज्यादा ही हो रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मैटर ज्यादा ही सीरियस लग रहा है.
यह भी पढ़ें: "कयामत है कयामत" इन हसीनाओं के ठुमके देख दिल हार बैठेंगे आप, यूजर्स बोले, कोई तो रोक लो- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























