Video: पेरिस में ऐसे साफ होते हैं पब्लिक टॉयलेट... हमारे यहां कब आएगी ये खास तकनीक?
Viral Video: पेरिस में पब्लिक टॉयलेट कैसे साफ किए जाते हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमैटिक है.
Trending Video: पेरिस में पब्लिक टॉयलेट्स को साफ करने के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस तकनीक को अच्छे से दिखाया गया है. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद कहेंगे कि भारत में भी यह टेक्नोलॉजी जल्द ही आनी चाहिए और हमारे यहां के वॉशरूम इसी तरह साफ होने चाहिए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक टॉयलेट रूम में कैमरा लगाया गया है. टॉयलेट के दरवाजे खुद से बंद हो जाते हैं. इसके बाद टॉयलेट का कंमोड खुद से ही एक फोल्ड होकर क्लीन हो जाता है.
इसके बाद पानी का एक तेज बहाव आता है और टॉयलेट का फर्श अपने आप साफ हो जाता है. टॉयलेट का फर्श नेट का बना होता है जिसमें पानी रुकता नहीं है और खुद से बह कर निकल जाता है. सोशल मीडिया पर इस तकनीक की खूब सराहना की जा रही है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है...पेरिस में स्वयं सफाई करने वाला सार्वजनिक शौचालय इसी तरह काम करता है.
देखें वीडियो
This is how a self cleaning public toilet in Paris works 🇫🇷 pic.twitter.com/ZOL5rscehJ
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) April 6, 2024
वीडियो को @HowThingsWork नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 14.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 50 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या सच में टॉयलेट में कोई कैमरा लगा सकता है. एक और यूजर ने लिखा..ये सच में चौंकाने वाला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..इसमें कौनसी नई बात है. अक्सर देशों में ऐसा ही होता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बीच सड़क पर पापा की परियों ने मचाया कोहराम, उखाड़ लिए बाल, खूब बरसाए लात-घूंसे