Viral Video: कुत्ते ने लड़ाई के दौरान नोंचा बाघ का कान, मदद की गुहार लगाता रहा खूंखार जीव
Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक कुत्ते को बाघ का कान पकड़ कर नोंचते देखा जा रहा है. इस दौरान बाघ असहाय होकर चिल्लाते और बचाने की गुहार लगाते नजर आता है.

Dog-Tiger Fight Viral Video: हम सभी ने जंगलों में शिकार कर रहे शेरों से लेकर बाघ के वीडियो देखे हैं, जो अपनी ताकत से किसी भी बड़े ताकतवर जीव को आसानी से अपना शिकार बना सकते हैं. वहीं दूसरी ओर गली, मोहल्लों में आवारा फिरने वाले कुत्तों को आपस में या फिर बिल्ली के साथ लड़ते देखा जाना आम बात है, लेकिन अगर बात की जाए बाघ और कुत्ते की लड़ाई की तो शायद ही किसी ने ऐसा सोचा भी होगा.
ऐसा इसलिए क्योंकी बाघ की ताकत के आगे कोई भी कुत्ता एक पल के लिए भी नहीं टिक सकता है. बाघ अपने नुकीले पंजों के एक ही वार से कुत्ते को चीर कर रख सकता है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी की आंखों से नींद गायब कर दी है. सामने आई वीडियो में एक छोटा सा कुत्ता अपनी पूरी ताकत से लड़ते हुए एक बाघ पर हावी होते देखा जा रहा है. वहीं इसी दौरान उसके सामने एक बड़े शेर को भी एकदम शांत खड़ा देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
बाघ को हराते नजर आया कुत्ता
दरअसल यह नजारा एनिमल्स एनर्जी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिला. जिसमें एक चिड़ियाघर में कैद गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को एक बाघ के कान को काटने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं. इस दौरान कुत्ता बाघ के कान को बूरी तरह से नोंचते नजर आता है. वहीं बाघ पूरी तरह से असहाय होकर कुछ भी करने की हालत में नहीं दिख रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सभी को हैरत में डाल रही है.
यूजर्स रह गए दंग
कुछ जानकारों ने वीडियो पर कमेंट कर कहा है कि चिड़ियाघर में कई बार अनाथ शिकारी जानवरों को लाकर दूसरे जानवरों को सौंप दिया जाता है. जो बचपन से ही उनकी देखभाल करते हैं. ऐसे में ज्यादातर का मानना है कि गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता उस बाघ और शेर को बचपन से पालने वाली मां की तरह है. ऐसे में वह दोनों ही उस कुत्ते को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. वहीं कुत्ता बड़ा ही शान से उन पर हुक्म चला रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बेहद गंदे तरीके से बनाई जाती है आपकी पसंदीदा नूडल्स
Source: IOCL























