Watch: छोटी बच्ची ने पहली बार चखा Cotton Candy का स्वाद, देखिए उसका क्यूट रिएक्शन
Viral Video: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में छोटी लड़की की प्रतिक्रिया (Girl Reaction) को दिखाया है जो पहली बार कॉटन कैंडी (Cotton Candy) का स्वाद चखती है.

Trending: बच्चों को अगर कोई नई चीज (food) खाने में दी जाए तो उनके रिएक्शन (Kids reaction) देखने लायक होते हैं. बच्चों को जो चीज अच्छी लगती है, उसे चखते ही उनका चेहरा खिल जाता है. बच्चों को जो चीज बुरी लगती है, उसका स्वाद लेते ही ये बच्चे अपना मुंह बना लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बच्ची का वायरल हुआ है जो पहली बार कॉटन कैंडी का स्वाद चखती है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में एक बच्ची को कॉटन कैंडी पकड़ाई जाती है जो इसने पहले कभी नही खाया होता है. ये बच्ची जैसी ही कैंडी मुंह में डालती है उसका चेहरा खिल उठता है. इसके बाद चेहरे पर आए इसके भाव देखने लायक होते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
बच्ची ने दिया क्यूट रिएक्शन
देखा आपने, है ना ये बहुत क्यूट. इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता हासिल कर रहे इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ये बच्ची पहली बार कॉटन कैंडी (Cotton Cany) का अनुभव कर रही है. जून में शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स को इस छोटी बच्ची का रिएक्शन (Girl Reaction) बहुत लुभा रहा है जो बेहद क्यूट है.
ये भी पढ़ें:
Watch: बिना किसी सुरक्षा कवच के खड़ी पहाड़ी पर चढ़ गया साधु, वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
Thailand: होटल के कमरे में हाथी ने किया महिला को जगाने का काम, देखिए कैसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















