छत तोड़कर अचानक घर में बैठे शख्स पर आ गिरा अजगर, सहम गए देखने वाले, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अजगर छत की सीलिंग तोड़कर घर में आ गिरा और उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी.

Trending Video: आपने एक कहावत तो सुनी होगी, आसमान से गिरा खजूर पर अटका. ये कहावत अक्सर इंसानों के लिए कही जाती है. लेकिन सोचिए कैसा हो कि एक खतरनाक अजगर छत की सीलिंग से गिरे और घर में बैठे शख्स की छाती पर आ गिरे तो इसके लिए किस कहावत का इस्तेमाल करेंगे. जाहिर बात है आपको कांपने से फुरसत मिलेगी तब तो आप कुछ कह पाएंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अजगर छत की सीलिंग तोड़कर घर में आ गिरा और उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी.
छत की सीलिंग को बनाया अपना ठिकाना
मलेशिया के कम्पुंग ड्यू के कामुनटिंग इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक अजगर एक परिवार के घर की छत को तोड़ कर घर में ही घुस आया. दरअसल इस अजगर ने छत की सीलिंग को ही अपना ठिकाना बना लिया था, धीरे धीरे जब उसका वजन बढ़ा तो वो 5.5 मीटर और 80 किलो का हो गया. परिवार को इसकी भनक छत में हलचल महसूस होने पर लगी. इसके बाद टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. सीलिंग में एक छेद करने के बाद अजगर छत में से भरभराकर घर के सोफे पर आकर गिर पड़ा.
View this post on Instagram
भरभराकर घर के सोफे पर गिरा अजगर
आपको बता दें कि घटना 22 नवंबर सुबह लगभग 8 बजे की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर का आधा हिस्सा सीलिंग में फंसा हुआ है और आधा हिस्सा सोफे पर अटका हुआ है. सिविल डिफेंस टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे पूरी सेफ्टी के साथ जंगल में छोड़ दिया. लोकल न्यूज एजेंसी के मुताबिक अजगर के घर में आ जाने से घर के लोग काफी ज्यादा सहम गए थे और घर में दोबारा जाने से भी डर रहे थे.
यह भी पढ़ें : MMS लीक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहीं प्रज्ञा नागरा, लोग पूछ रहे ये सवाल
सहम गए यूजर्स
वीडियो को yonhap_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....खतरनाक सीन है, घर वाले तो सहम गए होंगे. एक और यूजर ने लिखा...नया डर मार्केट में आ गया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आज ही अपने घर की सीलिंग खुलवाने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें : इस कपल ने ऑन कैमरा मनाई अपनी सुहाग रात! सबके सामने कर दी ऐसी हरकत लोग बोले तौबा तौबा, देखें वीडियो
Source: IOCL





















