चूहे ने मुंह में एक साथ भर लीं नौ गाजरें, Video देखकर दंग रह जाओगे
Viral Video: ऑनलाइन तेज़ी से वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में आप देखेंगे कि एक हैमस्टर यानी बड़ा चूहा बड़ी मात्रा में भोजन को अपने मुंह में जमा करने की अपनी अनूठी कैपेसिटी का प्रदर्शन कर रहा है.

Trending Hamster Video: हैम्स्टर को अक्सर कुछ न कुछ नया और अनोखा करते वायरल हुए कई वीडियो में देखा गया है. एक वीडियो में तो इन चूहों को इंसानों की तरह रगड़-रगड़ कर नहाते हुए भी कैप्चर किया गया था. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो हैमस्टर का इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें इस नन्हें जीव को अपने छोटे से मुंह के अंदर खाने को एक साथ स्टोर करते हुए देखा गया है.
हैम्स्टर का ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लगातार अपने मुंह में छोटी-छोटी कई गाजर भरे जा रहा है. खास बात ये है कि ये बड़ा चूहा बिना कुचले ही इन गाजरों को अपने मुंह के अंदर ठूस रहा है. उसका मुंह फूले जाता है, लेकिन ये गाजर को मुंह में स्टोर रखना जारी रखता है.
वीडियो देखिए:
Hamsters have unique, stretchy cheeks that can be used to store food and carry bedding, as demonstrated in this video.pic.twitter.com/weifxDuhNv
— Fascinating (@fasc1nate) October 30, 2022
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज
इस दिलचस्प और मजेदार वीडियो (Funny Video) को ट्विटर यूजर "Barrufet del temps (@MeteoBarrufet)" ने ऑनलाइन शेयर किया है. क्लिप में एक छोटा हैमस्टर दिखाई देता जो अपने सामने रखी 9 छोटी गाजरों को एक एक करके अपने मुंह में भरता हुआ नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंत में इस हैमस्टर के गालों में नौ छोटे गाजर होते हैं जिनका कुछ कुछ शेप भी उभरता हुआ दिखाई देता है. वीडियो को ट्विटर पर अब तक 1.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या लगातार सिर्फ बढ़ रही है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा कि, "मैं स्क्रीन पर यह कहते हुए बात कर रहा था कि 'मुझे नहीं लगता कि कोई वहां फिट होगा' लेकिन उसने इसे फिट कर दिया!"
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























