इसे कहते हैं इज्जत का फालूदा होना! लड़की को अंगूठी पहना रहे शख्स की अचानक फट गई पैंट, शर्म से हुआ पानी-पानी
सगाई में रिंग सेरेमनी के बाद अपनी होने वाली दुल्हन को गोद में उठाने की कोशिश कर रहे दूल्हे की पैंट अचानक से फट गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Trending Video: शाही अंदाज में रॉयल सगाई चल रही थी, हर तरफ खुशियों का माहौल था. मेहमानों की तालियों और हंसी ठिठोली के बीच दूल्हे ने जैसे ही अपनी होने वाली दुल्हन को गोद में उठाया, वैसे ही एक ऐसी घटना दूल्हे के साथ हुई कि वह उसे भुलाए नहीं भूलेगा. हुआ दरअसल यूं कि दूल्हे की पैंट फट गई. मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही दूल्हे ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए दुल्हन को गोद में उठाया, वैसे ही एक जोरदार आवाज आई. पहले तो किसी को समझ नहीं आया, लेकिन जब लोगों की नजर दूल्हे की पैंट पर गई, तो लोगों की हंसी नहीं रुकी.
रिंग सेरेमनी में दूल्हे की फट गई पैंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सगाई के फंक्शन में दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन से प्यार का इजहार करने की कोशिश में अपनी ही फजीहत करा बैठता है, जिसके बाद उसकी हर तरफ इतनी हंसाई होती है कि वो इस लम्हे को कभी भूल नहीं पाएगा. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को गोद में उठाते वक्त दूल्हे की पैंट अचानक पीछे से फट जाती है, जिसके बाद वहां खड़ा हर शख्स तो दूल्हे पर हंसता ही है, इसके अलावा बेचारा दूल्हा भी शर्म के मारे पानी पानी हो जाता है. दूल्हे की बेइज्जती होते देख दुल्हन भी शर्म का लबादा ओढ़े अपने संय्या पर हंस पड़ती है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक
वीडियो को seva_can111 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेचारा अब कभी अपने ससुराल वालों के सामने आंख नहीं उठा पाएगा. एक और यूजर ने लिखा...दुल्हन अच्छी है जिसने दूल्हे का साथ नहीं छोड़ा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मजा आ गया, सगाई करने गया था, फजीहत करा बैठा.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
Source: IOCL





















