Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'लालची चिम्पैंजी', लोगों को दे रहा है यह खास मैसेज
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिम्पैंजी को हाथों, पैरों समेत मुंह में फलों को दबाए ले जाते देखा गया है. यह वीडियो दुनियाभर में एक खास मैसेज दे रहा है.

Viral Video: वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कभी-कभी ऐसे कई वीडियो हमारे सामने आते हैं जो हमें हैरत में डाल देते हैं. वहीं कुछ वीडियो जाने अनजाने ही सही हमें बहुत बड़ा सबक सीखा कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लालची चिम्पैंजी को देखा जा सकता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक चिम्पैंजी को अपने दोनों पैरों पर चलते देखा जा सकता है. उसका इस तरह चलना कोई खास बात नहीं, खास इसमें यह है कि वह अपने दोनों हाथों समेत पैरों की अंगुलियों पर और साथ ही मुंह में फल को दबाए भागता दिख रहा है.
When you don’t want to pay 10 cents for a bag.. pic.twitter.com/ZeVSDTxzvs
— Buitengebieden (@buitengebieden_) November 10, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही यूजर ने लिखा है कि 'जब आप एक बैग के लिए 10 सेंट का भुगतान नहीं करना चाहते हैं.' सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसके साथ ही यह वीडियो दुनियाभर में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने का खास मैसेज भी दे रहा है.
A plastic bag is not good for the earth
— peter leijdekkers (@peterleidekkers) November 10, 2021
A monkey know that
दरअसल सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'प्लास्टिक की थैली, हमारी धरती के लिए अच्छी नहीं है, यह बात एक बंदर तक जानता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'यह बहुत चालाक है. मैं अपने अगली ग्रॉसरी शॉपिंग जाने पर ऐसा जरूर करुंगा.'
That’s is pretty clever. I will remember to do that on my next grocery shopping run.
— Ash Reddy (@AshReddy7) November 11, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Nawab Malik के दामाद ने फडणवीस को भेजा पांच करोड़ के मानहानि का नोटिस, कहा- लिखित रूप से मांगे माफी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























