Watch: देखते ही देखते ऊंची दीवार को पार कर गया विशालकाय सांप, सांसें रोक देगा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर एक विशालकाय सांप इन दिनों तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. उसे एक घर की दीवार पर चढ़कर दूसरी ओर जाते देखा जा सकता है.

Trending News In Hindi: आमतौर पर हिन्दुस्तान में लोगों को सांपों से डरते और उनसे खास दूरी बनाकर रहते देखा गया है. अगर आप सांपों से डरते हैं, तो संभवत: आपने उन्हें अपने से दूर रखने के लिए हर संभव कोशिश की होगी. लेकिन अगर आपके घर में बड़ा विशालकाय सांप या अजगर दिख जाए तो आप क्या करेंगे. जाहिर सांप या अजगर के विशालकाय होने पर आप उसके पास जाने से कतराएंगे वहीं उसे अपने घर से दूर करने की हर संभव कोशिश करेंगे.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो थाईलैंड का बताया जा रहा है. थाईलैंड के इस वायरल वीडियो जिसमें एक विशालकाय सांप को एक ऊंची दीवार पर रेंगते हुए दिखाया गया है, ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक मोटा, लंबा सांप देखा जा सकता है, जो दीवार के किनारों से लिपटा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह पहले से ही एक बीम के साथ खुद को कुंडलित कर चुका है, और नीचे रखे पौधों से चढ़ने की कोशिश कर रहा है.
तकरीबन एक मिनट लंबी इस क्लिप की शुरुआत में सांप को बीम से दीवार के कोने पर चढ़ने की कोशिश करते देखा गया है. वीडियो में जल्दी ही हम देखते हैं कि सांप दिवार को पार करने में सफल हो जाता है. इस दौरान एक बिल्ली को उसके पास आते देखा जा सकता है. बिल्ली के उसके पास आते ही यूजर्स की सांसें रुक जाती है. वहीं हर कोई बिल्ली को लेकर डर जाता है. अगर उस वक्त बिल्ली कोई भी गलती करती तो सांप पलक झपकते ही उसे मार कर खा सकता था.
Watch: नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती, डिलीवरी बॉय के इस वीडियो ने पेश की मिसाल
हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बिल्ली ने कौई भी गलती नहीं की और सांप भी धीरे-धीरे दीवार के ऊपर चढ़ कर दूसरी तरफ खिसक जाता है. यहां देखे जा रहे सांप की लंबाई और मोटाई किसी को भी डरा सकती है. वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. यह घटना इसी महीने थाईलैंड में घटती हुई बताई जा रही है. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन देते हुए लिखा है कि "मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि सांप इतना ऊपर चढ़ जाएगा."
Watch: पापा की परी बन शादी में दुल्हन ने ली खास एंट्री, सपने के सच होने जैसा है वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























