Video: बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर थिरकी साड़ी पहने जर्मन महिला, वीडियो देख हर कोई दंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक जर्मन महिला को साड़ी पहनकर भारतीय गानों पर धमाकेदार डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख भारतीय यूजर्स उनके फैन हो गए हैं.

Viral Video: बॉलीवुड गानों की धाक इन दिनों देश के बाहर तेजी से बढ़ रही है. हाल ही के दिनों में कई विदेशी खिलाड़ियों और कंटेंट क्रिएटरों को भारतीय फिल्मों के गानों समेत डायलॉग्स पर लिप सिंक करते देखा गया है. फिलहाल इन दिनों एक विदेशी महिला के सिर पर भारतीय गानों के साथ ही पहनावे का खुमार भी देखा जा रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स के बीच चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इन वीडियो में एक जर्मन महिला को भारतीय गानों पर कमर मटकाते देखा जा सकता है. जिसे देख भारतीय यूजर्स के चेहरे हैरत के साथ ही खुशी से खिल रहे हैं. वहीं जर्मन महिला को साड़ी पहने डांस करते देखा गया है.
View this post on Instagram
फिलहाल वायरल हो रही इन वीडियो को सोशल मीडिया पर नीना नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किए हैं. इन वीडियो में जर्मनी के हैम्बर्ग में रहने वाली नीना को उनके ज्यादातर वीडियो में साड़ी पहन भारतीय सॉन्ग्स पर थिरकते देखा जा सकता है. हाल ही में एक वीडियो ने सभी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में वह फाल्गुनी पाठक के हिट सॉन्ग 'चूड़ी जो खनकी हाथ में' पर थिरकते देखी जा रही हैं.
View this post on Instagram
इसके साथ ही उनके एक अन्य वीडियो में वह 'लंदन ठुमकदा' से लेकर 'देश रंगीला' और 'आप का आना दिल धड़काना' जैसे हिट भारतीय सॉन्ग पर डांस से जलवे बिखेरते नजर आई हैं. उनके शेयर किए गए इन वीडियो पर उन्हें लाखों व्यूज और हजारों की तादाद में यूजर्स ने लाइक्स किया है. वहीं भारतीय यूजर्स उनके डांस के फैन हो गए हैं. जो लगातार उनके डांस पर उनकी सराहना करते देखे जा रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंः Video: इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को लेकर पेट्रोल पंप पहुंचीं महिलाएं,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























