Viral Video: अजब-गजब हैं इस डाॅगी के तेवर, सिर्फ पंजाबी में कही बात को करता है फाॅलो
Viral Dog Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता सिर्फ पंजाबी में बात करने पर ही अपनी मालकिन का कहा सुनता है.ये सब देखकर आपको भी हैरानी होगी.

Trending Dog Video: जानवरों में कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा मित्र माना जाता है क्योंकि ये उनके सबसे करीब और वफादार होते हैं. एक दिलचस्प वीडियो में आप एक महिला को अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं, हालांकि ये कुत्ता केवल पंजाबी में बात सुनता है.
वीडियो की शुरुआत में एक महिला बताती है कि उसका कुत्ता पहले इंग्लिश में कमांड मानता था, लेकिन उसकी मां ने जबसे उससे पंजाबी में बात करना शुरू किया है, तब से वो सिर्फ और सिर्फ पंजाबी में कही बातों को ही फॉलो करता है. वीडियो में आगे इसी बात को साबित करने की कोशिश भी की गई है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
पंजाबी में सुनता है कमांड
इंस्टाग्राम यूजर "@jattt.memes" ने इस वीडियो को अपलोड किया है, जबकि ये वायरल वीडियो (Viral Video) मूल रूप से "@keeperupwithkandolas" नाम की आईडी ने टिकटॉक (TikTok) पर बनाया था. वीडियो में आपने एक महिला को समझाते हुए देखा कि उसका कुत्ता, पंजाबी में बात समझ सकता है. वीडियो में वो बताती है कि उसकी माँ हमेशा अपने कुत्ते से पंजाबी में बात करती है और कुत्ते को अब सिर्फ पंजाबी में कमांड लेना पसंद आता है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों कमेंट्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























