विदेशी महिला ने दिखाई ताजमहल की बदसूरती, वीडियो देख आपको भी आएगा गुस्सा
वीडियो में कुछ विदेशी पर्यटक नजर आ रहे हैं जो ताजमहल देखने आए थे. लेकिन उन्होंने जो देखा, वह उनकी उम्मीदों से कहीं अलग था. ताज के पीछे फैली गंदगी, बदबू और यमुना में पसरा कचरा.

जिस ताजमहल को दुनिया मोहब्बत की सबसे हसीन मिसाल मानती है, उसी ताज की पवित्रता और खूबसूरती को अब लापरवाही का जहर निगल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो न सिर्फ हमारी ऐतिहासिक धरोहर की असलियत को दिखा रहा है, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि पर भी सवाल खड़े कर रहा है. वीडियो में कुछ विदेशी पर्यटक नजर आ रहे हैं जो ताजमहल देखने आए थे. लेकिन उन्होंने जो देखा, वह उनकी उम्मीदों से कहीं अलग था. ताज के पीछे फैली गंदगी, बदबू और यमुना में पसरा कचरा. यह सब देख यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.
विदेशी महिला ने दिखाया ताजमहल का दूसरा पहलू
बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर एक झकझोर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो ताजमहल की छवि को धुंधला करने वाला साबित हो रहा है. महज 32 सेकेंड के इस वीडियो में वो हकीकत सामने आई है जिसे सालों से नजरअंदाज किया जा रहा है. यह वीडियो आगरा के दशहरा घाट के पीछे का है जहां अधूरा पड़ा नाला, बेतरतीब फैली गंदगी और यमुना का बदहाल हाल पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
उल्टी करते दिखाई दिए पर्यटक
वीडियो में एक विदेशी टूरिस्ट खुद कैमरे के जरिए यमुना की भयावह स्थिति को दिखा रहा है. नदी के किनारे घूमते हुए तीन विदेशी पर्यटक दिखाई देते हैं, जिनमें से एक महिला अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर चल रही है ताकि दुर्गंध से खुद को बचा सके. हालत इतनी खराब है कि उसी महिला को वीडियो में उल्टी करते भी देखा जा सकता है. वो नजारा किसी को भी शर्मिंदा करने के लिए काफी है. वीडियो को लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जज्बात में क्यों आते हो, गंदा है तो उसे एक्सेप्ट करो. एक और यूजर ने लिखा...सरकार सो रही है, बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतनी दिक्कत है तो भारत घूमने आते ही क्यों हो.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















