Optical Illusion: इन तस्वीरों के बीच है 5 अंतर, क्या आप 1 मिनट में ढूंढ सकते हैं..?
Viral IQ: ऑनलाइन अंतर ढूंढो वाली एक नई चित्र पहेली सामने आई है, जिसमें दो तस्वीरें दी हुई हैं और इनके बीच छिपे पांच अंतर को आपको 1 मिनट में ढूंढना है, क्या आप खोज पाएंगे?

Trending Optical Illusion: सोशल मीडिया पर दिमाग को घुमा देने वाली कई ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें मौजूद हैं, जिनको हल करने में अच्छे-अच्छे लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों वाली पहेलियां काफी दिलचस्प और मजेदार होने के साथ ही साथ एक अच्छा टाइम पास भी होती हैं. ये पहेलियां आज से नहीं बल्कि दशकों पहले से अखबारों और मैगजीन में भी देखी जाती रही है और अब हर हाथ में मोबाइल के आ जाने से सोशल मीडिया पर भी ये अक्सर वायरल होती रहती हैं.
लोगों को ज्यादातर अपने खाली समय में और ट्रैवल करते समय ऐसी पहेलियों को हल करने में बहुत मजा आता है. ये पहेलियां आपकी दिमागी कसरत भी करवाने में मददगार साबित होती हैं. आपके सामने जो दो तस्वीरें हैं, वो आपको पहली नजर में देखने में एक जैसी लग सकती हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. इन दोनों तस्वीरों को जब आप गौर से देखेंगे तो आपको इनके बीच पांच अंतर नजर आएंगे. आपको इन्हीं पांच अंतरों को एक मिनट में खोज निकालना है.
ये रही तस्वीर:

दिमाग को एकाग्र और नजरों को स्थिर करने पर आप ये अंतर आराम से देख पाएंगे. आपको इन तस्वीरों में कुछ बच्चे क्लासरूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और क्लास टीचर भी वहीं मौजूद हैं. ये दोनों तस्वीर एक जैसी लगती तो हैं, लेकिन इनके बीच पांच अंतर है. क्या आपने सभी पांच अंतर को ढूंढ लिया है.
ये रहा जवाब:

देखा आपने ये कितना आसान था. हमें यकीन है कि आपने इन सभी पांचों अंतरों को तय समय में ढूंढ निकाला होगा और विनर बन गए होंगे. अगर आपमें से कुछ लोग पूरे पांच अंतर नहीं ढूंढ पाते हैं तो ऊपर इस अंतर ढूंढो पहेली का जवाब देख सकते हैं. हमारे साथ आप यूहीं बने रहिए और आपके लिए समय-समय पर ऐसी पहेलियों लाते रहेंगे ताकि आपकी दिमागी कसरत चालू रहे. जल्दी फिर मिलते हैं एक नई पहेली के साथ.
ये भी पढ़ें: फोटो में दिख रही काली लाइनों के पीछे छिपे हुए हैं नंबर, 7 सेकेंड में खोजकर बताएं
Source: IOCL





















